उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना के 6 नए संक्रमित मिले, 15 मरीज स्वस्थ हुए - CORONA PATIENTS FOUND IN UTTARAKHAND

उत्तराखंड में रविवार (19 सितंबर) को कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 15 मरीज स्वस्थ हुए हैं. रविवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है.

corona-patients-found-in-uttarakhand
उत्तराखंड में कोरोना के 6 नए संक्रमित मिले

By

Published : Sep 19, 2021, 7:04 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में रविवार (19 सितंबर) को कोरोना के 6 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 15 मरीज स्वस्थ हुए हैं. रविवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमित किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा है) केसों की संख्या 273 है.

प्रदेश में अभीतक कोरोना के कुल 3,43,382 मामले सामने आये हैं. इसमें से 3,29,634 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, प्रदेश में अबतक कोरोना से 7,390 मरीजों की मौत हुई है.

पढ़ें-खुशखबरीः उत्तराखंड में दूर होगी डॉक्टरों की कमी, इतने पदों पर हो रही भर्ती

आज का आंकड़ा: रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा नए कोरोना के 3 मरीज देहरादून में मिले हैं. जबकि हरिद्वार, नैनीताल और रुद्रप्रयाग में एक-एक नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा अन्य जनपदों में पिछले 24 घंटे में कोई नया केस नहीं मिला.

वैक्सीनेशन: प्रदेश में रविवार को 48,798 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है. वहीं 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभीतक कुल 16,13,713 लोगों को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके है. इसके अलावा 18+ वालों में भी 8,64,007 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details