उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 6 IAS और दो PCS अधिकारियों का तबादला, ये रही लिस्ट - उत्तराखंड ट्रांसफर न्यूज

उत्तराखंड में शुक्रवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. 6 आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है.

Uttarakhand
Uttarakhand

By

Published : Jun 18, 2021, 3:14 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को 6 आईएएस और दो पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया.

इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर

  • आईएएस अधिकारी आशीष कुमार चौहान से प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी ले ली गई है.
  • आईएएस अधिकारी अभिषेक रोहिल्ला को प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय प्राधिकरण नैनीताल के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया है. अब उन्हें प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम की जिम्मेदारी दी गई है.
  • आईएएस अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी को मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल से हटाकर प्रबंध निदेशक कुमाऊं मंडल विकास निगम और उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण नैनीताल की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है.
  • आईएएस अधिकारी वरुण चौधरी को डिप्टी कलेक्टर देहरादून से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी चमोली बनाया गया है.
  • आईएएस अधिकारी संदीप तिवारी को डिप्टी कलेक्टर टिहरी से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी चमोली बनाया गया है.
  • आईएएस अधिकारी अंशुल सिंह की डिप्टी कलेक्टर उधमसिंह नगर के पद पर की गई पोस्टिंग निरस्त कर दी गई है.
  • पीसीएस अधिकारी ललित मोहन रयाल से आयुक्त गन्ना एवं चीनी काशीपुर का अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है.
  • पीसीएस अधिकारी हंसा दत्त पांडे से मुख्य विकास अधिकारी चमोली की जिम्मेदारी लेकर आयुक्त गन्ना एवं चीनी काशीपुर की जिम्मेदारी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details