देहरादून: उधम सिंह नगर में सोमवार को अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. मामला काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर मिलापनगर कस्बे का है, जहां आग के चलते झोपड़ियों में रखा लाखों रुपये का सामान भी जलकर स्वाहा हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
आग की सूचना मिलने पर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीणों ने 90 फीसदी आग बुझा दी थी. आग बुझाने के बाद पीड़ितों का गुस्सा बिजली विभाग के खिलाफ फूटा. ग्रामीणों के मुताबिक बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है.