उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लगी आग, 6 झोपड़ियां जलकर खाक - बिजली विभाग

सोमवार को अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. मामला काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर मिलापनगर कस्बे का है, जहां आग के चलते झोपड़ियों में रखा लाखों रुपये का सामान भी जलकर स्वाहा हो गया.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग.

By

Published : Mar 11, 2019, 12:22 PM IST

Updated : Mar 11, 2019, 8:22 PM IST

देहरादून: उधम सिंह नगर में सोमवार को अचानक आग लग जाने से आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं. मामला काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर मिलापनगर कस्बे का है, जहां आग के चलते झोपड़ियों में रखा लाखों रुपये का सामान भी जलकर स्वाहा हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग.

आग की सूचना मिलने पर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ग्रामीणों ने 90 फीसदी आग बुझा दी थी. आग बुझाने के बाद पीड़ितों का गुस्सा बिजली विभाग के खिलाफ फूटा. ग्रामीणों के मुताबिक बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है.

विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने गांव में कनेक्शन तो दे दिए, साथ ही मीटर भी लगवा दिए. लेकिन बिजली के पोल नहीं लगवाए, जिसके चलते ग्रामीणों ने पेड़ों की लकड़ियों के अस्थाई खम्भे बनाकर तार झोपड़ियों में बिजली के कनेक्शन लगा दिए.

शॉर्ट सर्किट के चलते पेड़ों में आग पकड़ गई, जिससे गांव के लगभग आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर खाक हो गई. अफसोस की बात ये रही कि आग लगने के घंटों बाद भी किसी भी प्रशासनिक और बिजली विभाग के अधिकारियों ने इनकी सुध नहीं ली.

Last Updated : Mar 11, 2019, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details