उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सावधान: लॉकडाउन का मत करना उल्लंघन, 59 हजार से ज्यादा लोग हो चुके हैं अरेस्ट

उत्तराखंड में एक तरफ कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं तो दूसरी तरफ लोग लापरवाह भी होते जा रहे हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर राज्य में अभी तक 59,282 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.

Lockdown violation cases increased
लॉकडाउन उल्लंघन में 59282 लोग अरेस्ट

By

Published : Jul 17, 2020, 7:24 AM IST

देहरादून: प्रतिदिन भारी संख्या में कानूनी कार्रवाई के बावजूद लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने का सिलसिला जारी है. गुरुवार 16 जुलाई 2020 को प्रदेशभर में लॉकडाउन उल्लंघन के आरोप में 18 मुकदमे दर्ज किए गए. 685 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. लॉकडाउन के दौरान राज्यभर में 4,289 मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं. इस दौरान 59,282 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

ये भी पढ़ें: 199 नए केस के साथ 3,900 पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या


वहीं राज्य में लॉकडाउन नियम को दरकिनार कर अनावश्यक रूप से सड़कों पर वाहनों को दौड़ाने का सिलसिला भी जारी है. ऐसे में मोटर व्हीकल एक्ट के अंर्तगत अभी तक 1 लाख 20 हजार 76 वाहनों का चालान किया जा चुका है. 10,890 छोटे-बड़े वाहनों को सीज कर अभी तक 7.42 करोड़ रुपये संयोजन शुल्क के रूप में वसूले गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details