देहरादून: उत्तराखंड में ओमीक्रोन वैरिएंट के 4 मरीज मिल चुके हैं. जबकि, गुरुवार यानी 30 दिसंबर को 59 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जबकि, 16 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट गए. वहीं, बीते 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में इस समय एक्टिव (जिनका इलाज चल रहा) केसों की संख्या 255 हो गई है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अभी तक कोरोना के कुल 3,44,940 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 3,31,059 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 95.98% है. उत्तराखंड में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7,417 पहुंच गया है. ऐसे में डेथ रेट 2.15% है. उधर, उत्तराखंड में ओमीक्रोन वैरिएंट (Uttarakhand Omicron cases) को लेकर अब हर कोरोना मरीज के सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ेंःIIM काशीपुर के 3 छात्र समेत 5 लोग कोरोना पॉजिटिव, संस्थान के 40 कमरे कंटेनमेंट जोन घोषित
आज का आंकड़ा: गुरुवार को सबसे ज्यादा देहरादून में 25 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके अलावा नैनीताल में 12, उधम सिंह नगर में 9 और हरिद्वार में 7 केस मिले हैं. उधर, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 2-2 मरीज मिले हैं. वहीं, उत्तरकाशी में एक मरीज मिला है. जबकि, पिछले 24 घंटे में अन्य जिलों में कोई नया केस सामने नहीं आया है. सबसे ज्यादा एक्टिव केस देहरादून में हैं. जहां 103 मरीज कोविड संक्रमित हैं. जबकि, रुद्रप्रयाग जिले में एक भी एक्टिव केस नहीं है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग, ओमीक्रोन से बचने की लड़ाई
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में गुरुवार को 49,130 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. वहीं, 45+ वालों की बात करें तो उत्तराखंड में अभी तक कुल 23,86,166 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 18+ वालों की बात करें तो कुल 36,54,158 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं.