उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आज एक नया कोरोना मरीज मिला, मैदानी जिलों में बढ़ा खतरा - dehradun corona update news

उत्तराखंड में आज एक और नया कोरोना मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 59 हो गई है. वहीं राहत की बात यह है कि इसमें से 39 मरीज पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं, जिन्हें अस्पताल से छुटी दे दी गई है.

dehradun
उत्तराखंड के 59 हुई संक्रमितों की संख्या

By

Published : May 2, 2020, 8:44 PM IST

Updated : May 2, 2020, 9:08 PM IST

देहरादून:कोरोना संक्रमित के नए मरीजों के सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. हालांकि, इसके बाद भी उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या नहीं बढ़ेगी और आंकड़ा 59 ही रहेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि देहरादून के इस संक्रमित मरीज का कोविड-19 टेस्ट दिल्ली के निजी अस्पताल में हुआ है और इस मरीज को दिल्ली के कोरोना संक्रमितों में ही गिना जाएगा. वहीं दिल्ली के एक निजी अस्पताल की गलती के चलते कई लोग खतरे में पड़ गए हैं. वहीं प्रदेश में अबतक 39 कोरोना मरीज रिकवर हो चुके हैं.

राज्य में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा होने लगा है. शुक्रवार रात को एम्स ऋषिकेश में स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया तो शनिवार को दो मामलों के आने से फिर से मैदानी जिलों में संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. दरअसल शनिवार को रुद्रपुर में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जबकि देहरादून के चमन विहार में एक बुजुर्ग में भी कोरोना की पुष्टि हुई है. लेकिन ये केस दिल्ली में गिना जाएगा.

दरअसल, देहरादून में पॉजिटिव पाया गया शख्स हाल ही में दिल्ली से लौट कर आया था. कोरोना संक्रमित इस शख्स का दिल्ली के एक अस्पताल में कैंसर का इलाज भी चल रहा है. हालांकि, उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस मरीज का टेस्ट दिल्ली के निजी अस्पताल में हुआ था. इसलिए इसकी संख्या को दिल्ली में ही गिना जाएगा. वहीं अब दिल्ली के इस निजी अस्पताल पर सवाल खड़े होने लगे हैं. क्योंकि बुजुर्ग मरीज 28 तारीख को दिल्ली गया और 30 तारीख तक अस्पताल में भर्ती रहा. इस दौरान ही उसका कोविड 19 टेस्ट हुआ. इसके बावजूद इसके कोविड-19 के प्रोटोकॉल का बिना पालन किए ही मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया. जिसके बाद यह मरीज देहरादून लौट आया है. वहीं प्रदेश में आज 2 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

ये भी पढ़े:उत्तराखंड में 59 पहुंचा कोरोना मरीजों की आंकड़ा, 39 स्वस्थ

आज जारी स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के उधम सिंह नगर में कोरोना संक्रमित एक मरीज के पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है, आज कोरोना टेस्टिंग लैब्स से 239 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, वहीं अब तक कोरोना जांच में 6,786 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. अभी 258 मरीजों की रिपोर्ट लैब से आना बाकी है.

अभी तक अल्मोड़ा में एक, देहरादून मे 32, हरिद्वार में 7, नैनीताल में 10, पौड़ी गढ़वाल में एक और उधम सिंह नगर में 8 कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए हैं. आज कोरोना टेस्टिंग लैब्स में 228 मरीजों के सैंपल भेजे गए हैं. वहीं अभी तक कुल 7369 मरीजों के सैंपल भेजे जा चुके हैं. अब तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कुल 30,931 लोगों को होम क्वारंटाइन और 2862 लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा जा चुका है. वहीं अब तक प्रदेश में कुल 10,94,345 लोग आरोग्य सेतु के यूजर्स हैं.

Last Updated : May 2, 2020, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details