उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना से 9 मरीजों की मौत, 24 घंटे में 585 नए संक्रमित मिले - uttarakhand covid vaccination update

उत्तराखंड में कोरोना डराने लगा है. बीते 24 घंटे के भीतर 9 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 585 नए कोरोना पॉजिटिव भी मिले हैं. वहीं, 1447 मरीज ठीक भी हुए हैं.

CORONA
उत्तराखंड कोरोना केस अपडेट

By

Published : Feb 6, 2022, 7:00 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 585 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या 15,712 हो गई है. चिंता की बात ये है कि 9 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं, 1,447 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 3.36% है.

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 84,452 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 65,917 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 78.05% है. प्रदेश में इस साल एक जनवरी से अभीतक 200 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.

24 घंटे में 9 मरीजों की मौत: उत्तराखंड में 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई है, जो खतरे का संकेत है. एम्स ऋषिकेश में 2, अरिहंत अस्पताल देहरादून में 1, दून अस्पताल देहरादून में 1 और महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में 1 मरीज की मौत हुई है.

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की स्थिति

ये भी पढ़ेंःलता मंगेशकर के निधन पर उत्तराखंड में दो दिन का राजकीय शोक, आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

पिछले 24 घंटे का आंकड़ाः जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा देहरादून में 274 कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर में 6, चमोली में 54, चंपावत में 3, हरिद्वार में 64, नैनीताल में 28, पौड़ी में 21, पिथौरागढ़ में 21, रुद्रप्रयाग में 38, टिहरी में 16, उधम सिंह नगर में 16 और उत्तरकाशी में 27 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.

उत्तराखंड में वैक्सीनेशन:प्रदेश में रविवार को 25,585 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Covid vaccination in Uttarakhand) हुआ है. अभी तक कुल 76,20,954 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक कुल 84,416 बच्चों को वैक्सीनेट किया गया है.

उत्तराखंड में कोरोना वैक्सीनेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details