उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग में 58 डॉक्टरों के तबादले, आदेश जारी - Transfer in Uttarakhand Health Department

स्वास्थ्य विभाग में 58 डॉक्टरों के तबादले किये गये हैं.

58-doctors-transferred-in-uttarakhand-health-department
स्वास्थ्य विभाग में 58 डॉक्टरों के तबादले

By

Published : Oct 5, 2021, 10:00 PM IST

देहरादून: बीते दिन अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल करने के बाद स्वास्थ्य विभाग के 58 डॉक्टरों का तबादला कर दिया है. जिसका आदेश अनुसचिव प्रदीप कुमार शुक्ला ने जारी कर दिया है. जारी किए गए आदेश के अनुसार, लंबे समय से एक ही जगह पर तैनात डॉक्टरों को पहाड़ चढ़ाया गया है.

स्वास्थ्य विभाग में बंपर तबादलों की सूची

  • डॉ कुमार खगेंद्र, संयुक्त निदेशक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, पौड़ी को प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  • डॉ नमिता, चिकित्साधिकारी, सीएचसी थलीसैंण को सीएचसी ज्वालापुर, हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  • डॉ रीता बमोला, संयुक्त निदेशक ग्रेड, स्त्री रोग विशेषज्ञ, उप जिलाचिकित्सालय, प्रेमनगर, देहरादून को स्त्री रोग विशेषज्ञ, बेस चिकित्सालय, कोटद्वार के पद पर तैनात किया गया है.
  • डॉ युवी भानुप्रिया चिकित्साधिकारी, सीएचसी, खिर्सू, पौड़ी को, चिकित्साधिकारी, चमोली की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  • डॉ आस्था राठौड़, चिकित्साधिकारी, पीएचसी, टाइप-ए, उत्तरकाशी को पीएचसी, टाइप-ए, बरौंथा, देहरादून की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  • डॉ एस पी कुड़ियाल, संयुक्त निदेशक ग्रेड, रेडियोलॉजिस्ट, सीएचसी, रायपुर को प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, चमोली की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  • डॉ हरीश चंद्र पंत, संयुक्त निदेशक ग्रेड, प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, पिथौरागढ़ को सर्जन, जिला चिकित्सालय, पिथौरागढ़ तैनात किया गया है.
  • डॉ आर पी खंडूरी, मुख्य चिकित्साधिकारी, चंपावत को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, देहरादून में तैनात किया गया है.
  • डॉ शशिबाला वासन, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय, गोपेश्वर को जिला चिकित्सालय (गांधी शताब्दी नेत्र चिकित्सालय) देहरादून में तैनात किया गया है.
  • डॉ रीता भंडारी, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन) को पीएचसी, टाइप ए, बालावाला देहरादून में तैनात किया गया है.
  • डॉ प्रताप सिंह रावत, बाल रोग विशेषज्ञ, दून चिकित्सालय को चिकित्सा अधीक्षक/ बाल रोग विशेषज्ञ, सीएचसी रायपुर में तैनात किया गया है.
  • डॉ आर के सिंह, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर पालिका परिषद, मसूरी को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, रुद्रप्रयाग बनाया गया है.
  • डॉ एचसीएस मार्तोलिया, संयुक्त निदेशक, स्टोर, स्वास्थ्य महानिदेशालय को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, अल्मोड़ा तैनात किया गया है.
  • डॉ अमित केसरवानी, चिकित्साधिकारी, उप जिला चिकित्सालय, कर्णप्रयाग को टीवी चिकित्सालय, नरेंद्र नगर, टिहरी भेजा गया है.
  • डॉ शिखा ठाकुर, स्त्री रोग विशेषज्ञ, जिला चिकित्सालय, गोपेश्वर को उप जिला चिकित्सालय, प्रेमनगर, देहरादून में तैनात किया गया है.
  • डॉ कैलाश जोशी, संयुक्त निदेशक, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम को स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, देहरादून में तैनात किया गया है.
  • डॉ संजीव कुमार सिंह, आर्थोपेडिक, उप जिला चिकित्सालय, कर्णप्रयाग को उप जिला चिकित्सालय, प्रेमनगर, देहरादून में तैनात किया गया है.
  • डॉ विनीता सयाना परमार, चिकित्साधिकारी, सीएचसी, सहसपुर को सीएचसी, रायपुर, देहरादून में तैनात किया गया है.
  • डॉ मनोज शर्मा, संयुक्त निदेशक ग्रेड, मुख्य चिकित्साधिकारी, पौड़ी को रेडियोलॉजिस्ट, जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन) देहरादून में तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details