देहरादून: गढ़वाल आईजी अभिनव कुमार ने उत्तराखंड के चर्चित सिडकुल निर्माण घोटाले से जुड़ी जांच की 56 और फाइलों की समीक्षा की. इस दौरान अधिकांश फाइलों में वित्तीय अनियमितताओं से लेकर निर्माण गुणवत्ता में भारी कमी और शासन के आदेशों की अवहेलना जैसी गड़बड़ी पाई गई हैं. घोटाले में सबसे बड़ी गड़बड़ी ब्लैक लिस्ट कार्यदायी संस्था को कार्य देने का कारनामा सामने आया है.
बता दें, साल 2012 में उत्तराखंड शासनादेश द्वारा 'उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम' संस्था को निर्माण कार्य के लिए राज्य में ब्लैक लिस्ट किया गया था, लेकिन इसके बावजूद सिडकुल के घोटालेबाजों ने शासनादेश को ताक पर रखकर इस ब्लैक लिस्ट संस्था को निर्माण कार्य का टेंडर मनमाने ढंग से दे दिया.
इन जिलों की घोटाले से जुड़ी फाइलों की हुई समीक्षा
जनपद | फाइलें |
टिहरी | 4 |
देहरादून | 11 |
हरिद्वार | 8 |
पौड़ी | 12 |
उत्तरकाशी | 1 |
पिथौरागढ़ | 2 |
अल्मोड़ा | 2 |
नैनीताल | 6 |
उधम सिंह नगर | 10 |
स्थानीय कार्यदायी संस्था को कार्य देने पर भी शासनादेश की अवहेलना
सिडकुल घोटाले से जुड़ी जांच की 56 फाइलों में स्थानीय कार्यदायी संस्था के अधिकारों का हनन होने की पुष्टि भी सामने आई है. एसआईटी आईजी अभिनव कुमार के मुताबिक शासनादेश के अनुसार सिडकुल निर्माण कार्य में 5 करोड़ लागत से कम वाले कार्यों को राज्य के स्थानीय कार्यदायी संस्था को दिए जाने का आदेश पारित किया गया था, लेकिन घोटालेबाजों ने सरकार के आदेश का जमकर मखौल उड़ाया. घोटालेबाजों ने स्थानीय कार्यदायी संस्था को दरकिनार कर उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम संस्था को फिर कार्य सौंप दिया. ऐसे में सिडकुल घोटाले वाली फाइलों में एसआईटी को एक से बढ़कर एक अनियमितताओं के सबूत हाथ लग रहे हैं.
पढ़- माननीयों की आमद को तरसते पहाड़! कोई सुध लेने वाला नहीं
सिडकुल घोटाले से जुड़ी 56 फाइलों में वित्तीय गड़बड़ी पकड़ने की रिपोर्ट विशेषज्ञों एसआईटी को मिल चुकी है. इतना ही नहीं निर्माण कार्य में तकनीकी खामियों को लेकर भी अलग-अलग विभागों के इंजीनियर द्वारा रिपोर्ट भी एसआईटी को सौंपी गई है. वहीं, घोटाले से जुड़ी फाइलों में किस तरह से कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है. इसके लिए अलग-अलग जिलों के विधिक विशेषज्ञों द्वारा रिपोर्ट तैयार कर एसआईटी को सौंपने का सिलसिला भी जारी है.