उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डायल-112 पर मदद के लिए आई कॉल, 56 परिवारों ने अफगानिस्तान में फंसे लोगों की लिए मांगी मदद

पुलिस हेल्पलाइन डायल 112 के जरिए लगातार अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंडियों को वापस लाने की दिशा में काम कर रहा है. अब तक अफगानिस्तान में फंसे 56 पीड़ित परिवारों के मदद के लिए इस नंबर पर फोन कॉल आ चुके हैं.

56-families-trapped-in-afghanistan-called-for-help-in-police-helpline-dial-112
अफगानिस्तान में फंसे परिवारों के लिए मदददार रहा डायल 112

By

Published : Aug 28, 2021, 9:17 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 10:33 PM IST

देहरादून: अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड के लोगों की मदद के लिए राज्य सरकार ने पुलिस हेल्पलाइन डायल 112 शुरू किया है. जिस पर 18 अगस्त से 25 अगस्त तक कुल 56 पीड़ित परिवारों के मदद के लिए फोन कॉल आ चुके हैं. इसमें सबसे अधिक देहरादून से 33 परिवारों के फोन मदद के लिए आए हैं. पुलिस हेल्पलाइन डायल 112 के प्रभारी सब इंस्पेक्टर भुवन पुजारा ने बताया पिछले 2 दिनों से अफगानिस्तान में फंसे होने को लेकर उन्हें किसी भी तरह की कॉल प्राप्त नहीं हुई है.

राज्य के अन्य जिलों से भी लगभग 112 लोगों की सूची भी पुलिस को प्राप्त हुई है. पुलिस मुख्यालय के अधिकारी ने बतया इनमें से कुल प्राप्त फोन कॉल्स में से 13 लोग जो अफगानिस्तान में फंसे थे, उन्हें डायल 112 के तहत मदद पहुंचाकर उत्तराखंड वापस लाया गया है. हालांकि केंद्र सरकार की मदद से अब तक सैकड़ों लोग रेस्क्यू कर सुरक्षित अपने राज्य वापस आ चुके हैं.

डायल-112 पर मदद के लिए आई कॉल

इतना ही नहीं इस रेस्क्यू अभियान में देहरादून के 114 लोग भी शामिल हैं, जो अफगानिस्तान के एक होटल में फंसे थे. उनके द्वारा एक वीडियो जारी कर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई गई थी. ये सभी 114 लोग दो दिन पहले ही सुरक्षित उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. वहीं, जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान में फंसे अधिकांश उत्तराखंडियों को भारतीय वायुसेना और विदेशी कंपनियों के जरिए वापस स्वदेश लाया गया है.

पढ़ें-6 घंटे बाद नगुण के पास आवाजाही के लिए खुला गंगोत्री हाईवे, पहाड़ी से अभी भी गिर रहे बोल्डर

उत्तराखंड पुलिस हेल्पलाइन डायल 112 सेंटर के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर भुवन पुजारा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा अफगानिस्तान में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने का विशेष अभियान 18 अगस्त से शुरू किया गया था. प्रतिदिन आने वाले 8 से 10 पीड़ित परिवारों फोन कॉल्स से अफगानिस्तानी फंसे उनके लोगों के लोकेशन, फोन नंबर, पासपोर्ट नंबर और तमाम अन्य तरह की आवश्यक जानकारियों को एकत्र कर रोजाना उत्तराखंड सचिव गृह को मेल और फैक्स द्वारा भेजा जा रहा है. ऐसे में राज्य सरकार गृह विभाग द्वारा ही भारत सरकार विदेश मंत्रालय से अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड निवासियों की रेस्क्यू कर मदद मुहैया कराई जा रही है.

पढ़ें-VIDEO: देहरादून एयरपोर्ट को जोड़ने वाला मुख्य पुल भरभराकर टूटा, उफनती नदी में गिरी गाड़ियां

ऐसे में जानकारी के मुताबिक वर्तमान समय में अधिकांश लोगों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया जा चुका है. पुलिस हेल्पलाइन डायल 112 के प्रभारी सब इंस्पेक्टर भुवन पुजारा ने बताया पिछले 2 दिनों से अफगानिस्तानी में फंसे होने को लेकर उन्हें किसी भी तरह की कॉल प्राप्त नहीं हुई है.

वहीं, अफगानिस्तान में फंसे उत्तराखंड़ियों की वापसी के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस मुख्यालय प्रवक्ता डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया पुलिस हेल्पलाइन डायल 112 में जितने भी फोन कॉल प्राप्त हुए हैं, लगभग सभी लोगों को सरकार की मदद से सहायता पहुंचाई गई. डायल 112 में आने वाली मदद की कॉल की पूरी जानकारी राज्य सरकार को मुहैया कराई गई. जिसके बाद शासन स्तर पर केंद्र सरकार की मदद से उन्हे रेस्क्यू किया गया.

Last Updated : Aug 28, 2021, 10:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details