देहरादूनः नए साल का जश्न मनाना उत्तराखंड में कई लोगों को भारी पड़ा है. 31 दिसंबर और 1 जनवरी की रात को शराब पीकर हुड़दंग करने वाले और तेज गति से गाड़ी चलाने वाले सैकड़ों लोगों को उत्तराखंड पुलिस ने पहले ही दिन जेल की हवा खिलाई है. इतना ही नहीं, कई लोग दुर्घटना का शिकार होने के बाद अस्पताल भी पहुंच गए हैं.
कहते हैं रंग में अगर भंग डालोगे तो नुकसान आपका तो होगा ही, साथ में आपके आसपास के लोग भी उससे अछूते नहीं रहेंगे. ऐसा ही कुछ हुआ नए साल के जश्न के दौरान भी देखने को मिला. उत्तराखंड पुलिस ने अलग-अलग जिलों में नए साल का जश्न मना रहे हुड़दंगियों के बीच से 55 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जो या तो शराब पीकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे या भीड़भाड़ वाली जगह पर तेज गाड़ी चला रहे थे. इन 55 लोगों को साल के पहले ही दिन जेल की हवा खानी पड़ी.
ये भी पढ़ेंःसड़क हादसों से दहला उत्तराखंड, काशीपुर और लक्सर में दो दुर्घटनाओं में 22 लोग घायल