देहरादून: उत्तराखंड ने कोरोना की दूसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया है. नए मामलों और एक्टिव केसों की घटती संख्या को देखकर तो यही लग रहा है कि उत्तराखंड चिंताजनक स्थिति से बाहर आ गया है. गुरुवार को भी प्रदेश में 55 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 62 लोग स्वस्थ हुए हैं. गुरुवार को कोरोना से एक मरीज की मौत हुई है. प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या घटकर 692 हो गई है.
उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से घट रहा है. प्रदेश में कोरोना के अभीतक कुल 3,41,362 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 3,27,314 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं मौत की बात करें तो प्रदेश में अबतक कोरोना से कुल 7354 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 95.88% है. वहीं कोरोना डेथ रेट 2.15% है. सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो वो 5.78% है.
पढ़ें-कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़ा: जल्द सच आएगा सामने, 90 फीसदी जांच हुई पूरी
आज के आंकड़ों पर नजर: जिलेवाले गुरुवार 15 जुलाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में आज कोरोना का कोई भी केस नहीं मिला है. वहीं बागेश्वर में एक, चमोली में एक, देहरादून में 17, हरिद्वार में 12, पौड़ी गढ़वाल में एक, पिथौरागढ़ में पांच, रुद्रप्रयाग में पांच, टिहरी गढ़वाल में तीन, उधमसिंह नगर में चार और उत्तरकाशी में छह मामले सामने आए हैं. पौड़ी गढ़वाल जिले के एनएनबी बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में कोरोना के एक मरीज की मौत हुई है. इसके अलावा 17 मई की एक मौत बैकलॉग में दिखाई है, जो मौत बैकलॉग में दिखाई गई है, वो हरिद्वार के एक हॉस्पिटल की है.
गुरुवार को प्रदेश में कुल 63,385 लोगों को वैक्सीन लगी है. प्रदेश में 45+ के 8,57,282 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं. जबकि 18+ वालों की बात करें तो प्रदेश में 16,82,932 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं.