ऋषिकेश: आगामी कुंभ मेले को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था और पुलिस के कैंप संबंधी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के संबंध में आज कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने ऋषिकेश पहुंचकर स्थानीय व्यापारियों और सामाजिक संगठनों से रायशुमारी की. इसके बाद पुलिस के अधिकारियों की बैठक भी ली.
2021 कुंभ मेले को लेकर शासन-प्रशासन व्यवस्थाएं करने में जुटा हुआ है. इसको लेकर लगातार कुंभ मेला के अधिकारियों के दौरे किए जा रहे हैं. दरअसल, हरिद्वार से लेकर देवप्रयाग तक कुंभ क्षेत्र घोषित किया गया है. यही कारण है कि इस पूरे क्षेत्र में कुंभ की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है.
इसी कड़ी में शुक्रवार को ऋषिकेश पहुंचे कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने ऋषिकेश के स्थानीय व्यापारियों और सामाजिक संगठनों के साथ बातचीत की. इस दौरान कई तरह की समस्याएं उनके सामने आईं, जिस पर आईजी गुंज्याल ने संज्ञान लेने की बात कही.
बता दें कि स्थानीय व्यापारियों ने श्यामपुर चौकी पर ऋषिकेश शहर को बाईपास रोड पर दर्शाने पर ऐतराज भी जताया. उन्होंने कहा कि मेले के दौरान यात्री बाईपास होते हुए निकल जाते हैं, जिसकी वजह से ऋषिकेश का व्यापार नहीं चल पाता इसलिए साइन को ऋषिकेश की ओर दर्शाया जाए. इसके साथ ही पार्किंग संबंधी समस्याएं भी लोगों ने उनके सामने रखी.
इसे भी पढ़ेंः'कौन बनेगा करोड़पति' के नाम पर ठगी करने वाले दो साइबर ठग गिरफ्तार
कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि सभी तरह की समस्याओं को सुना गया है, इन पर जल्द ही अमल किया जाएगा. सभी तरह की व्यवस्थाएं महाकुंभ से पहले दुरुस्त कर ली जाएंगी. उन्होंने बताया कि इस वर्ष होने वाले कुंभ मेले में स्नान वाले दिन लगभग 55 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावनाएं हैं.
कुंभ मेले के दौरान 1000 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी भी रहेगी. कुंभ मेले के दौरान 24 सेक्टर बनाए गए हैं, जिसमें मेले के दौरान 23 थाने होंगे साथ ही 5 रेलवे के थाने भी रहेंगे. फायर स्टेशनों को भी दुरुस्त किया जा रहा है. भीड़ को देखते हुए तीन तरह की व्यवस्थाएं बनाई गई हैं, जिसमें प्लान ए, बी और सी है.