उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोने की लूट, आठ बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम - Muthoot Financial services company

यादव चौक हाजीपुर स्थित फाइनेंस कंपनी में ग्राहक बन कर बारी-बारी से अपराधियों ने एंट्री की. इसके बाद सभी ने एक साथ मिलकर गार्ड को गन प्वाइंट पर ले लिया.

robbery

By

Published : Nov 23, 2019, 7:17 PM IST

वैशाली/देहरादूनः बिहार में बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. वैशाली के नगर थाना इलाके में अपराधियों ने 55 किलो सोने की लूट की है. अनुमान लगाया जा रहा है कि 21 करोड़ से अधिक मूल्य का यह सोना था. यह लूट एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस से हुई है.

हाजीपुर में मुथूट फाइनेंस से 55 किलो सोने की लूट.

जानकारी के अनुसार, 8 अपराधियों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. मुथूट फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में घुसते ही अपराधियों ने पहले गार्ड को बंधक बनाया. फिर कर्मचारियों के साथ मारपीट की और सोना लूटकर फरार हो गए. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर जा पहुंची. वहीं, तिरहुत प्रमंडल के आईजी गणेश कुमार भी मौके पर पहुंच पूछताछ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

बंदूक की नोक पर लूट
यादव चौक हाजीपुर स्थित फाइनेंस कंपनी में ग्राहक बन कर बारी-बारी से अपराधियों ने एंट्री की. इसके बाद सभी ने एक साथ मिलकर गार्ड को गन प्वाइंट पर ले लिया. अपराधियों ने वहां मौजूद 6 कर्मचारियों को गन प्वाइंट पर लेते हुए 55 किलो सोने की लूट कर ली और मौके से फरार हो निकले. मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर कार्रवाई में जुट गई है. अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने जिले की सीमा को सील कर दिया है. रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टैंड तक सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details