उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे लोग, 542 गिरफ्तार - कोविड गाइडलाइन

उत्तराखंड में रविवार को लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 10 मुकदमे दर्ज किए गए. साथ ही 542 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

police
पुलिस

By

Published : Jul 5, 2020, 6:54 PM IST

देहरादूनःकोरोना वायरस दुनियाभर में जमकर कहर बरपा रहा है. इसके बावजूद कई लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. इतना ही नहीं लोग सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन उल्लंघन के नियमों को धता बताकर अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकल रहे हैं. जिस पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. रविवार को भी पुलिस ने प्रदेशभर में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में 10 मुकदमे दर्ज किए. साथ ही 542 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

बता दें कि प्रदेश में लॉकडाउन उल्लंघन मामले में अभी तक 4,200 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं, जबकि 53,184 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. वहीं, लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़कों पर आवाजाही करने वाले 1,01,778 वाहनों का मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान किया जा चुका है. साथ ही 10,013 वाहनों को सीज कर 6.08 करोड़ रुपये संयोजन शुल्क के रूप में वसूला भी गया है.

ये भी पढ़ेंःनैनीतालः कोसी नदी में बहीं 3 महिलाएं, एक का शव बरामद

लॉकडाउन के नियमों का पालन न करने वालों लोगों की तादाद लगातार बढ़ रही है. जिन्हें न तो कोरोना का डर है न ही पुलिस प्रशासन का खौफ. ऐसे में ये लोग नियमों के उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. जो अपने साथ दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डाल रहे हैं. वहीं, लॉकडाउन के दौरान राजस्व का आंकड़ा बढ़कर 6 करोड़ से ज्यादा हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details