देहरादून:उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 54 नए मरीज मिले हैं. जबकि 23 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 214 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 4.21% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 93,409 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 89,605 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.93% है. वहीं, इस साल अबतक 277 मरीजों की मौत हुई है.
पढ़ें-Uttarakhand Corona: कोरोना फिर पकड़ रहा है रफ्तार, 12 से 17 साल के किशोर नहीं लगा रहे वैक्सीन
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाःजिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 29 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, अल्मोड़ा में 2, चमोली में 1, चंपावत में 1, हरिद्वार में 11, नैनीताल में 3, पौड़ी में 1, उधम सिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में 5 नया केस मिला है. बाकी के 5 जिलों में आज कोरोना का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन: प्रदेश में शनिवार को 7,260 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 85,011,128 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,20,680 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,24,644 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 3,71,412 बच्चों को पहली डोज और 2,17,806 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन