ऋषिकेश नगर निगम में 54 करोड़ का बजट पास ऋषिकेश: नगर निगम बोर्ड बैठक में वर्ष 2023-24 का वार्षिक बजट पेश किया गया. जिसमें 54 करोड़ 21 लाख की रूपये की अनुमानित आय और इतने ही खर्च पर मुहर लगी. इस दौरान नगर क्षेत्र के तमाम पार्कों के सौंदर्यीकरण पर करीब 3 करोड़ रूपये खर्च करने प्रस्ताव को भी बोर्ड ने हरी झंडी दी. शहर के विकास से जुड़े करीब 21 प्रस्ताव को बैठक में सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है.
आज नगर निगम सभागार में मेयर अनीता ममगाईं की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई. इस बीच बोर्ड में वित्तीय वर्ष 2023-24 के वार्षिक आय-व्यय का लेखा-जोखा रखा गया. सड़क निर्माण समेत साफ-सफाई के कार्यों को और ज्यादा प्रभावी करने पर चर्चा हुई. कर प्रणाली को भी सशक्त बनाने पर पार्षदों ने चर्चा की. विभिन्न वार्डों में खस्ताहाल सड़कों की स्थिति सुधारने को लेकर भी चिंतन हुआ.
पार्षद दल विपक्ष के नेता मनीष शर्मा ने कहा अवस्थापना कार्य को लेकर 14 वार्डों के लिए पैसा रिलीज किया गया है, जोकि पक्षपात की ओर इशारा करता है. उन्होंने कहा जब तक 40 वार्डों के लिए बजट नहीं आता, तब तक अवस्थापना के कार्य का टेंडर नहीं होना चाहिए. उन्होंने शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर आरोप लगाते हुए कहा उन्होंने अपने चहेतों को अपने वार्ड में विकास कार्य करने के लिए पैसा रिलीज किया है.
ये भी पढ़ें:वन दारोगा भर्ती केस में जमानत पर रिहा लैब टेक्नीशियन दोबारा जाएगा जेल, आरोपी का वकील पर भी होगा एक्शन
महापौर अनीता ममगाईं ने बताया सभी के सभी 40 पार्षदों की सहमति के बाद 54 करोड़ का बजट पास किया गया है. शहर में विकास कार्यों की गति में तेजी आएगी. उन्होंने बताया इस बोर्ड बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है. मेयर ने नागरिकों से स्वच्छता में सहयोग की अपील करते हुए समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया. नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल ने बताया पार्कों के सौंदर्यीकरण के साथ ही अवस्थापना निधि से नगर क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रस्तावों का टेंडर फिलहाल शासन की अगली सहमति और निर्देश के बाद ही होगा.
आपस मे भिड़े पार्षद:नगर निगम बोर्ड बैठक में मौजूद पार्षद विकास तेवतिया ने विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से सवाल पूछने शुरू किए तो, दूसरे पार्षद विजय बडोनी ने अचानक ही विकास तेवतिया से बहस करनी शुरू कर दी. बहस इतनी बढ़ी कि तू-तू मैं-मैं होते हुए दोनों पार्षद एक दूसरे के करीब जाकर आपस में भिड़ गए. सदन की गरिमा तार-तार हुई तो अन्य पार्षदों ने बीच-बचाव कराकर मामले को शांत कराने की कोशिश की. काफी देर तक मामला गर्म रहा.
जिसके बाद फिर से सदन में बैठक की कार्रवाई शुरू हुई. पार्षद विकास तेवतिया ने बताया शहर में रोड कटिंग के नाम पर लगभग साढ़े 4 करोड़ रूपया नगर निगम में जमा हुआ है. इस रकम को नगर निगम के अधिकारी विकास के नाम पर खर्च केवल एक ही वार्ड में कर रहे हैं. इस संबंध में जब उन्होंने अधिकारियों से सवाल पूछना शुरू किया तो पार्षद विजय बडोनी बेवजह उनसे बहस करते भिड़ गए.