देहरादून:राजधानी में थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत लक्षण चौक पर एक बुजुर्ग ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. जिसके बाद बच्ची के परिजनों ने थाने में तहरीर देकर मामले की शिकायत की, जिसके आधार पर पुलिस ने बुजुर्ग के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
गौर हो कि 2 नवंबर की शाम सस्वती विहार निवासी 53 वर्षीय मुकेश ने पड़ोस में ही रहने वाली 6 वर्षीय नाबालिग बच्ची को घर में अकेला पाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची के चिल्लाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं, बच्ची ने अपने परिजनों को आप बीती बताई. जिसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामले की शिकायत की.