उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जमात में शामिल हुए उत्तराखंड के 713 लोगों में से 522 की हुई पहचान, 173 को किया गया क्वॉरंटाइन - dehradun corona virus update

जमात में शामिल होने वाले उत्तराखंड के 713 लोगों में 522 लोगों की पहचान हो चुकी है. जिसमें 173 लोगों को क्वॉरंटाइन किया गया है. वहीं पहचान छुपाने वाले कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. उत्तराखंड अधिसूचना तंत्र द्वारा जारी की गई जमात जाने वाले लोगों की लिस्ट में सबसे ज्यादा लोग देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, रुद्रपुर, नैनीताल से हैं.

dehradun
उत्तराखंड में जमातीनों ने बढ़ाई टेंशन

By

Published : Apr 1, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 5:10 PM IST

देहरादून: कोरोना की जानलेवा महामारी के बीच देश के अलग-अलग प्रांतों से जमात पर गए उत्तराखंड के 713 लोगों की लिस्ट पुलिस अभिसूचना तंत्र द्वारा जिलेवार जारी कर दी गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए 522 लोगों की पुलिस ने पहचान कर ली है. इन सभी लोगों का मेडिकल ट्रीटमेंट शुरू हो गया है. साथ ही उनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी ऑब्जरवेशन में रखा जा रहा है.

वहीं अभी तक जमात पर गए 173 लोगों को क्वॉरंटाइन में रखा गया है. हालांकि, पुलिस अभी लिस्ट के मुताबिक जमात पर गए अन्य लोगों की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. चोरी छिपे राज्य के अलग-अलग जिलों से जमात में जाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उत्तराखंड में 29 मार्च को चोरी छिपे रुद्रपुर, श्रीनगर, उधम सिंह नगर जैसे जिलों में घर आने वाले 5 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, साथ ही कई लोगों की जांच पड़ताल भी चल रही है.

522 की हुई पहचान
वहीं उत्तराखंड अधिसूचना तंत्र द्वारा जारी की गई जमात जाने वाले लोगों की लिस्ट में सबसे ज्यादा लोग देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, रुद्रपुर, नैनीताल से हैं. पुलिस विभाग अपनी स्थानीय टीमों के साथ जमात में गए लोगों की जांच पड़ताल कर उन्हें उनके घर में ही मेडिकल ऑब्जरवेशन में रखने में जुटा है.

जमात पर गए लोगों की हो रही है मेडिकल जांच पड़ताल

वहीं इस मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस 1 जनवरी 2020 से लेकर मार्च के अंत तक जमात पर गए उत्तराखंड के लोगों की लिस्ट जारी कर उनकी जांच पड़ताल कर रही है. हालांकि इस लिस्ट में 26 ऐसे लोग हैं, जो अभी भी दिल्ली के निजामुद्दीन में मौजूद हैं. जहां उनका मेडिकल ट्रीटमेंट चल रहा है. बाकी 680 लोगों में से 522 की पहचान कर उन्हें क्वॉरंटाइन में रखने के साथ ही इस बात की भी जांच पड़ताल की जा रही है कि यह लोग अपने परिवार व सगे संबंधियों और अन्य किन लोगों के संपर्क में आए हैं.

डीजी अशोक कुमार ने साफ तौर पर यह भी कहा है कि जमात से आये लोग स्थानीय पुलिस और प्रशासन का सहयोग नहीं करते और गायब हो जाते हैं. ऐसे में उनके खिलाफ सभी जिलों में एसओजी लगा कर सख्त कानूनी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी.

ये भी पढ़े:कोरोना दहशत: जमात से लौटने वालों का नहीं मिल रहा सुराग, पुलिस छानबीन में जुटी

वही पौड़ी में दिल्ली जमात में शामिल लोगों में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब जिला प्रशासन पौड़ी भी चौकस हो गया है. जिले में अब तक 26 ऐसे लोगों की पहचान की गई है जो अलग अलग जगह जमात में शामिल हुए थे.

जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि जनपद पौड़ी के कोटद्वार, दुगड्डा, श्रीनगर, पौड़ी से ताल्लुक रखने वाले 26 लोग जो कि जमात में शामिल हुए थे इनमें से 10 लोग जनवरी के समय ही अपने जिले वापस लौट गए थे, जबकि 7 लोग इस माह ही जमात के बाद वापस लौटे हैं. जिनको अलग-अलग जगह जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए स्वास्थ्य केंद्रों में क्वारंटाइन किया जा रहा है, 5 लोगों की सूचना कल ही जिला प्रशासन को मिली है.

श्रीनगर में भी जमात से लौटे 5 लोगों को प्रशासन ने क्वॉरटाइन किया है. वहीं इन पांचों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. ये सभी लोग टिहरी, बिजनौर में लॉकडाउन होने के बाद लोटे थे, जिसकी जानकारी इनके द्वारा छुपाई गयी थी.

निजामुद्दीन जमात में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद उतराखंड प्रशासन विभिन्न जमातों से लौटे तीनों की खोजबीन में जुट गई है. श्रीनगर में भी ऐसे ही 5 जमातीन लॉकडाउन के दौरान सब्जी लाने वाले तीनों अलग अलग ट्रकों से श्रीनगर पहुंचे. जिसकी जानकारी उन्होंने छुपाया. 29 मार्च को ये तीनों श्रीनगर पहुंचे. वहीं एक जमातीन को मकान मालिक ने देर रात आते देखा, जिसकी जानकारी पुलिस को दी और पूरा मामला सामने आया.

Last Updated : Apr 1, 2020, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details