विकासनगर:प्रयागराज में विभिन्न शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे 77 छात्रों में से 52 छात्र मंगलवार को विकासनगर के कालसी पहुंचे. जहां प्रशासन की मौजूदगी में उन्हें चिकित्सीय परीक्षण के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया. ये सभी छात्र पूरी गाइडलाइंस का पालन करते हुए होम क्वारंटाइन में रहेंगे.
77 छात्रों में से 52 छात्रों की घर वापसी, सरकार का किया धन्यवाद - uttarakhand lockdown update
बीते कुछ दिनों से विकासनगर अंतर्गत जौनसार बावर क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सरकार से संपर्क कर प्रयागराज में शिक्षा ग्रहण कर रहे 77 छात्रों को वापस लाए जाने की मांग की थी. जिसके बाद आज उत्तराखंड सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से 52 छात्रों को वापस लाया गया है.
52 छात्रों की घर वापसी
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के दौरान हरियाणा सरकार के कामों की केंद्र सरकार ने की तारीफ
इस दौरान छात्रों ने अपनी परेशानियों को सामने रखा साथ ही वापस घर भेजे जाने पर दोनों प्रदेशों की सरकारों का धन्यवाद किया. वहीं, दूसरी ओर एसडीएम कालसी अपूर्वा सिंह ने बताया कि वापस लाते हुए छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए छात्रों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.
Last Updated : Apr 28, 2020, 9:12 PM IST