देहरादून:उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 52 नए मरीज मिले हैं, जबकि 79 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 299 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 2.98% है.
उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग (Uttarakhand Health Department) के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभी तक प्रदेश में 93,936 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें से 90,025 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 95.84% है. वहीं, इस साल अब तक 278 मरीजों की मौत हुई है.
पिछले 24 घंटे का आंकड़ाःजिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 33 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, चमोली में 1, हरिद्वार में 7, नैनीताल में 6, रुद्रप्रयाग में 1, उधम सिंह नगर में 1 और उत्तरकाशी में 3 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. राजधानी देहरादून में कोरोना के एक्टिव 204 मरीज हैं.
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण पढ़ें-सरकारी सिस्टम की लापरवाही का नया मामला, सरकारी स्कूलों में बांटा जा रहा एक्सपायरी डेट का दूध!
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन:प्रदेश में गुरुवार को 11,057 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन (Uttarakhand Covid Vaccination) हुआ है. अभी तक कुल 85,48,357 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,31,630 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,26,392 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के 3,75,745 बच्चों को पहली डोज और 2,37,743 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.
उत्तराखंड में कोविड वैक्सीनेशन