मसूरी: जल जीवन मिशन के तहत मसूरी क्यारकुली भट्टा ग्राम में चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें कालसी और चकराता के 52 प्रतिनिधियों ने की शिरकत की.
जल जीवन मिशन पर चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम और राज्य जल स्वच्छता मिशन द्वारा समर्थित कार्यक्रम में ग्राम पंचायत और वीडब्ल्यूएससी के 52 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत टीम ने ग्राम पंचायत क्याकुली भट्टा का भ्रमण किया. उन्होंने ग्राम पंचायत क्यारकुली भट्टा में जल जीवन मिशन के कार्यों को देखा और उसकी सराहना की.
टीम ने बासागाड़ बड़ोखेत का स्थलीय भ्रमण किया और परगाखाला स्रोत का भी निरीक्षण किया. पेयजल स्रोत पर ही ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति के जल गुणवत्ता परीक्षण समिति के सदस्यों ने जल गुणवत्ता के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान मौजूद टीम को फील्ड टेस्ट किट एवं उसके पैरामीटर के बारे में अवगत कराया गया. इस संबंध में यूथ हॉस्टल में एक गोष्ठी भी आयोजित की गई.