देहरादून:सहारनपुर रोड स्थित पिटकुल मुख्यालय के सभागार में 69वीं बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कई अहम विषयों पर चर्चा करने के साथ ही वित्तीय वर्ष 2020- 21 के लिए 408.76 करोड़ के प्रस्तावित बजट पर मुहर लगाई गई. इसके साथ ही बैठक में रखे गए लगभग सभी प्रस्ताव को भी निदेशक मंडल ने मंजूरी प्रदान की है.
बैठक की अध्यक्षता कर रहे पिटकुल के प्रबंधन निदेशक संदीप सिंघल ने बताया कि बीते 21 नवंबर को बागेश्वर में 42 मेगावाट एंपियर क्षमता का 132kv जीआईएस सब स्टेशन चालू किया गया है. इस स्टेशन को जोड़ने वाली 43.72 सर्किट किलोमीटर लंबी 132kv रानीखेत बागेश्वर लाइन भी चालू कर दी गई है. जिसे अब बागेश्वर के दुरुस्त क्षेत्र सरयू नदी पर बने विद्युत उत्पादन ग्रह की ग्रिड से जोड़ना है. इस सब स्टेशन के तैयार होने से बागेश्वर, सोमेश्वर, कपकोट काफलीगैर जैसे इलाकों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा.