उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिटकुल की 69वीं बोर्ड में 408 करोड़ के बजट को मंजूरी, कई अहम मुद्दों पर भी फैसला - Board approves all proposals

पिटकुल की बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इस दौरान 408 करोड़ रुपये के बजट को भी मंजूरी दी गई.

ptcul board meeting in dehradun
पिटकुल

By

Published : Nov 27, 2019, 12:02 PM IST

देहरादून:सहारनपुर रोड स्थित पिटकुल मुख्यालय के सभागार में 69वीं बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कई अहम विषयों पर चर्चा करने के साथ ही वित्तीय वर्ष 2020- 21 के लिए 408.76 करोड़ के प्रस्तावित बजट पर मुहर लगाई गई. इसके साथ ही बैठक में रखे गए लगभग सभी प्रस्ताव को भी निदेशक मंडल ने मंजूरी प्रदान की है.

बैठक की अध्यक्षता कर रहे पिटकुल के प्रबंधन निदेशक संदीप सिंघल ने बताया कि बीते 21 नवंबर को बागेश्वर में 42 मेगावाट एंपियर क्षमता का 132kv जीआईएस सब स्टेशन चालू किया गया है. इस स्टेशन को जोड़ने वाली 43.72 सर्किट किलोमीटर लंबी 132kv रानीखेत बागेश्वर लाइन भी चालू कर दी गई है. जिसे अब बागेश्वर के दुरुस्त क्षेत्र सरयू नदी पर बने विद्युत उत्पादन ग्रह की ग्रिड से जोड़ना है. इस सब स्टेशन के तैयार होने से बागेश्वर, सोमेश्वर, कपकोट काफलीगैर जैसे इलाकों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार होगा.

पढ़ें- पतंजलि आयुर्वेद के CEO बालकृष्ण का छात्रों को धमकाने का वीडियो वायरल

उन्होंने बताया कि केंद्र के अंतर्गत 600 किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइनों पर ऑप्टिकल ग्राउंड वायर बिछाने के लिए कुल राजस्व आवश्यकता में 116 फीसदी बढ़ोत्तरी की गई है. ऐसे में वित्त वर्ष 2020- 21 के लिए 408.76 करोड़ के कुल राजस्व की आवश्यकता का प्रस्ताव रखा गया है. यह प्रस्ताव वित्त वर्ष 2019 में 255.01 करोड़ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details