देहरादून: उत्तराखंड में बारिश से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. पहाड़ों पर हो रही भारी बारिश का असर मैदान इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां भारी बारिश की वजह से पहाड़ी जिलों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई है, तो वहीं मैदानी जिलों में बारिश के कारण गंगा और यमुना समेत अन्य नदियों का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात बन गए है. वहीं 12 जुलाई को हुई बारिश की बात की जाए तो बीते 24 घंटे में प्रदेश में सामान्य से 107 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है. बीते 24 घंटे अंदर प्रदेश में कल 11 जुलाई को सबसे ज्यादा बारिश अल्मोड़ा जिले में सामान्य से 518 प्रतिशत ज्यादा हुआ है.
उत्तराखंड में बारिश बेहिसाब. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र की माने तो कल यानी 11 जुलाई सुबह 8.30 बजे से लेकर 12 जुलाई सुबह 8.30 बजे तक प्रदेश में जो बारिश दर्ज की गई है, उसमें अल्मोड़ा नंबर एक पर है. अल्मोड़ा में बीते 24 घंटे के अंदर 51.33 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 518 प्रतिशत ज्यादा रिकॉर्ड दर्ज की गई है.
पढ़ें-उत्तराखंड में खतरे के निशान के करीब बह रही कई नदियां, 12 से 15 जुलाई तक रेड अलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी
देहरादून में 133 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई: इसके अलावा राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में 46.6 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 133 प्रतिशत ज्यादा ज्यादा है. इसी तरह के कुछ हालात हरिद्वार में भी देखने को मिले है. हरिद्वार में भी सामान्य से 206 गुणा ज्यादा बारिश हुई है. हरिद्वार में कल 30.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि सामान्य बारिश यहां पर 10 मिमी होनी चाहिए थी.
पढ़ें-पानी-पानी हुआ लक्सर, सोनाली नदी के तटबंध टूटे, कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात
इन दोनों जिलों में सामान्य से भी कम बारिश हुई:बीते 24 घंटे से जहां बारिश से लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है. वहीं उत्तराखंड में दो जिले ऐसे भी है, जहां बीते 24 घंटे में सामान्य से 57 और 28 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है. पहला जिला है, उधमसिंह नगर. यहां बीते 24 घंटे में 11.3 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 28 प्रतिशत कम है. वहीं पिथौरागढ़ जिले में भी 11 जुलाई को 7.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो सामान्य से 57 प्रतिशत कम है.
पढ़ें-तोताघाटी के पास बारिश के बाद पहाड़ी से गिरा बोल्डर, बंद हुआ बदरीनाथ हाईवे
इस सीजन में हरिद्वार में सबसे ज्यादा बरसे मेघ: वहीं, इस सीजन की बात की जाए तो एक जुन से लेकर 11 जुलाई तक प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश हरिद्वार में 711.8 मिमी दर्ज की गई है, जो सामान्य से 182 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं, इस सीजन में सबसे कम बारिश अल्मोड़ा में 290.6 मिमी दर्ज की गई है. हालांकि वो भी सामान्य से 18 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं पिथौरागढ़ जिले में इस सीजन में 29 प्रतिशत कम बारिश हुई है. यहां पर इस सीजन में 321.7 मिमी दर्ज की गई है, जबकि सामान्य बारिश यहां पर 452.3 मिमी होनी चाहिए थी.