देहरादून:मंगलवार को सीएम हेल्पलाइन को 2 साल पूरे हो गए हैं. अभी तक सीएम हेल्पलाइन पर 51 हजार 248 शिकायतों का संतुष्टि के साथ समाधान किया गया है. जिस पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखण्ड की जनता को बधाई दी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर बेहतर कार्य और उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले अधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा. सीएम हेल्पलाइन पर हिन्दी, गढ़वाली, कुमाऊंनी, पंजाबी, अंग्रेजी किसी भी भाषा में समस्या दर्ज करा सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन सुशासन का जीता जागता उदाहरण है. इससे सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित हुआ है. सरकार की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता बढ़ी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिये बनी सीएम हेल्पलाइन 1905 का उत्तराखंड की जनता अधिक से अधिक लाभ उठाये. सीएम हेल्पलाइन पर किसी भी फोन से निशुल्क टोलफ्री नंबर 1905 पर डायल करके किसी भी विभाग से सबंधित समस्या दर्ज करा सकते हैं. या फिर वेबसाइट cmhelpline.uk.gov.in पर भी समस्या दर्ज करा सकते हैं.
पढ़ें-बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, कहा- 2022 में जनता देगी जवाब