देहरादूनःअयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए होने वाले भूमि पूजन को लेकर देश दुनिया में काफी उत्साह नजर आ रहा है. इस अलौकिक अवसर को लोग दीपावली के रूप में मनाने जा रहे हैं. राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर शाम के समय मुख्यमंत्री आवास को 5100 घी के दीयों से प्रकाशमान किया जाएगा.
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि अयोध्या में निर्मित होने वाला श्रीराम का भव्य मंदिर हमारी आस्था से जुड़ा है. इस दौरान सीएम ने प्रदेशवासियों से इस अवसर का साक्षी बनने के लिए अपने-अपने घरों में दीये जलाने की अपील की है. इसके साथ ही भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन समारोह के उपलक्ष्य में संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज के निर्देश पर उत्तराखंड संस्कृति विभाग 5 अगस्त को गढ़वाली रामायण पाठ कराने जा रहा है.