विकासनगर: जनवरी में आसन कंजर्वेशन में विदेशी पक्षियों की गणना शुरू हो जाती है. इस वर्ष जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में आसन कंजर्वेशन में पक्षी गणना की गई. इसमें विभिन्न प्रजाति के पक्षियों की आमद देखने को मिली. देश के पहले वेटलैंड आसन कंजर्वेशन रिजर्व में 30 जनवरी को विदेशी परिंदों की गणना की गई.
पक्षियों की गणना के लिए तीन ग्रुप बनाए गए थे. आसन बैराज कंजर्वेशन में अक्टूबर माह की शुरुआत में ही विदेशी परिंदों का आगमन शुरू हो जाता है. इस वर्ष गणना के दौरान 51 प्रजातियों के 4,497 पक्षी देखने को मिले हैं. बीते वर्ष लगभग 61 प्रजातियों के लगभग 6000 परिंदों ने अपनी दस्तक दी थी. इस वर्ष आसन कंजर्वेशन में वाइट टेड ईगल भी दिखाई दिया, जो यहां के लिए सुखद माना गया है.