उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आसन कंजर्वेशन में हुई गणना, 51 प्रजातियों के 4497 मिले पक्षी - वाइट टेड ईगल आसन कंजर्वेशन

आसन कंजर्वेशन में गणना के दौरान 51 प्रजातियों के 4,497 पक्षी देखने को मिले हैं. वहीं, वाइट टेड ईगल देखे जाने के बाद कंजर्वेशन से जुड़े लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं.

asan-conservation
आसन कंजर्वेशन में पक्षियों की हुई गणना

By

Published : Jan 30, 2021, 4:20 PM IST

विकासनगर: जनवरी में आसन कंजर्वेशन में विदेशी पक्षियों की गणना शुरू हो जाती है. इस वर्ष जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में आसन कंजर्वेशन में पक्षी गणना की गई. इसमें विभिन्न प्रजाति के पक्षियों की आमद देखने को मिली. देश के पहले वेटलैंड आसन कंजर्वेशन रिजर्व में 30 जनवरी को विदेशी परिंदों की गणना की गई.

आसन कंजर्वेशन में पक्षियों की हुई गणना.

पक्षियों की गणना के लिए तीन ग्रुप बनाए गए थे. आसन बैराज कंजर्वेशन में अक्टूबर माह की शुरुआत में ही विदेशी परिंदों का आगमन शुरू हो जाता है. इस वर्ष गणना के दौरान 51 प्रजातियों के 4,497 पक्षी देखने को मिले हैं. बीते वर्ष लगभग 61 प्रजातियों के लगभग 6000 परिंदों ने अपनी दस्तक दी थी. इस वर्ष आसन कंजर्वेशन में वाइट टेड ईगल भी दिखाई दिया, जो यहां के लिए सुखद माना गया है.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड का पहला 'रामसर साइट' बना आसन कंजर्वेशन रिजर्व, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून के निदेशक डॉ. धनंजय मोहन ने बताया कि हर वर्ष आसन बैराज में शीत ऋतु की जनवरी माह में पक्षियों की गणना की जाती है. यह अनुश्रवण का भी एक तरीका है. केंद्रीय वन अकादमी के प्रशिक्षुओं को तीन ग्रुप में बांटा गया था, जिन्होंने पक्षियों की गणना में सहयोग दिया. आसन कंजर्वेशन में पक्षियों की गणना के दौरान वाइट टेड ईगल भी दिखाई दिया, जो पिछले वर्ष नहीं दिखाई दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details