उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रविवार को मिले 51 नए संक्रमित, 24 मरीज हुए ठीक, एक्टिव केस 637 - लेटेस्ट कोरोना न्यूज

25 जुलाई रविवार को प्रदेश में कोरोना के 51 नए केस मिले हैं. वहीं, 24 लोगों ने कोरोना को मात दी है. बीते 24 घंटे में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

dehradun corona updates
dehradun corona updates

By

Published : Jul 25, 2021, 6:29 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में तेजी से कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है. बीते 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश में 51 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जबकि, 24 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 637 रह गई है. वहीं, रविवार को प्रदेश में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

प्रदेश में कोरोना के अभीतक कुल 3,41,724 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 3,27,716 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, मौत की बात करें तो प्रदेश में अबतक कोरोना से कुल 7,359 मरीजों की मौत हुई है. प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट 95.90% है. वहीं, कोरोना डेथ रेट 2.15 है.

पढ़ें- कर्मकार बोर्ड विवाद में जंग तेज, हरक बोले- शमशेर को हटाओ नहीं तो मंत्री बनाओ

जिलेवार आंकड़ों पर नजर: 25 जुलाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली और चंपावत में कोरोना के 1-1 मरीज मिले हैं. देहरादून में कोरोना के 9 केस मिले हैं. हरिद्वार में 3 और नैनीताल में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, पिथौरागढ़ में 9 और रुद्रप्रयाग में 4 केस मिले हैं. टिहरी गढ़वाल में 2, उधम सिंह नगर में 7 और उत्तरकाशी में कोरोना के 2 नए मरीज मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details