देहरादून:देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है. देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार (Dehradun District Magistrate Dr. R Rajesh) ने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा कि शहर में बिना मास्क (Dehradun Administration Corona Guidelines) के बाहर निकलने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाए.
प्रदेश में कोरोना के केस कम होने के बाद प्रशासन ने गाइडलाइन में छूट दी थी. जिससे लोग पुरानी दिनचर्चा पर आ गए. लेकिन एक बार फिर कोरोना के केस डराने लगे हैं. देहरादून जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए हैं. डीएम ने कहा कि शहर में बिना मास्क के बाहर निकलने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जाए.
पढ़ें-उत्तराखंड: 24 घंटे में मिले 16 नए कोरोना संक्रमित, मंत्री सौरभ बहुगुणा भी पॉजिटिव
उत्तराखंड में कोरोना के केस: बता दें कि उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 16 नए मरीज मिले हैं. जबकि, 2 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. वहीं, एक्टिव केस की संख्या 87 है. पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 1.04% है.जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 24 घंटे में देहरादून में 13 नये मरीज मिले हैं.
देश में कोरोना के केस: भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,927 नए मामले सामने आने से देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,65,496 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 16,279 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण से 32 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,23,654 हो गई है. वहीं, देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,279 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 643 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.75 प्रतिशत है.