देहरादून:उत्तराखंड की सबसे बड़ी समस्या पलायन पर पुलिस महकमे का प्रयोग सफल हो रहा है. महकमे में पहाड़ों पर जाने की इच्छा जताने वाले कर्मियों की दिनों दिन संख्या बढ़ रही है. पुलिस मुख्यालय का कर्मियों को होम डिस्ट्रिक्ट भेजे जाने का निर्णय रिवर्स पलायन के लिहाज से कारगर हो रहा है. अब बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी पहाड़ों पर जाकर ड्यूटी करने की इच्छा पुलिस मुख्यालय को जता रहे हैं.
उत्तराखंड में राज्य सरकार पलायन रोकने को लेकर चिंता तो जताती रही है, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद भी कोई खास उपलब्धि सरकार के हाथ नहीं लग पाई है. उधर पुलिस महकमे के रिवर्स पलायन को लेकर अपनाए गए फार्मूले का जबरदस्त असर दिखाई दे रहा है.
पढ़ें- बॉलीवुड में लोहा मनवा चुके ये एक्टर अब लोगों के लिए बन रहे नजीर, पहाड़ों पर कर रहे ये बड़ा काम
दरअसल, मामला पहाड़ों में गृह जनपद ट्रांसफर लेने की छूट देने से जुड़ा है. बता दें कि साल 2017 में पुलिसकर्मियों को होम डिस्ट्रिक्ट दिए जाने को लेकर छूट दी गई थी. इसके पीछे मंशा पहाड़ों में पुलिसकर्मियों को भेज कर रिवर्स पलायन की दिशा में पहल करना था. पुलिस विभाग की इस पहल का अब जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है. आईजी कार्मिक के मुताबिक फिलहाल करीब 500 पुलिसकर्मियों को पहाड़ों पर भेजा जा चुका है. वहीं लगातार पहाड़ों पर ड्यूटी करने के लिए पुलिसकर्मियों के आवेदन मिल रहे हैं.