देहरादून: लॉकडाउन में अपने घरों से दूर फंसे लोगों के लिए राहतभरी खबर आई है. लॉकडाउन में पौड़ी जिले के कई लोग देहरादून में फंस गए थे. प्रशासन अब उन्हें उनको घर पहुंचाने की कवायद में जुटा है. आज इसी के तहत 500 लोगों को उनके घर भेजा गया. इन सभी को देहरादून के रायपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम से परिवहन निगम की 25 बसों से वापस उनके जनपद पौड़ी भेजा गया.
उत्तराखंड में तमाम जिलों में फंसे लोगों को अब वहां से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. इसी के तहत सबसे पहले मुख्यमंत्री के गृह जनपद पौड़ी के लोगों को राहत दी गई है. इसके लिए विभिन्न थानों में अपने जनपद जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले 500 लोगों को स्पोर्ट्स स्टेडियम लाया गया. यहां से परिवहन निगम की बसों द्वारा उन्हें श्रीनगर और कोटद्वार दो अलग-अलग रूट से उनके गंतव्य को भेजा गया.