देहरादून:रक्षा मंत्रालय की तरफ से हल्द्वानी और ऋषिकेश में 500-500 बेड के अस्पताल बनाने का काम तेजी से शुरू हो गया है. राजनाथ सिंह से बातचीत के बाद डीआरडीओ इन अस्पतालों को बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहा है. बता दें कि साइट पर काम इतनी तेजी से हो रहा है कि 2 दिन के अंदर ही अस्पताल की इमारत बनती हुई दिखाई दे रही है.
बीते दिनों प्रभारी स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे ने भी इस बात की जानकारी दी थी कि जल्द से जल्द उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं में डीआरडीओ बड़े अस्पताल बनाने जा रहा है. डीआरडीओ द्वारा हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज और आईडीपीएल ऋषिकेश में 500-500 बेड के दो कोविड अस्पतालों के निर्माण के लिए सीएम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया है.