उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी और ऋषिकेश में 500 बेड के अस्पताल जल्द बनकर होंगे तैयार - ऋषिकेश में 500 बेड का अस्पताल बनेगा

हल्द्वानी और ऋषिकेश में जल्द ही 500-500 बेड के अस्पताल बनकर तैयार होने जा रहे हैं. सवाल है कि बिना डॉक्टर और नर्स के यह अस्पताल कैसे संचालित होंगे.

अस्पताल जल्द बनकर होंगे तैयार
अस्पताल जल्द बनकर होंगे तैयार

By

Published : May 6, 2021, 4:39 PM IST

देहरादून:रक्षा मंत्रालय की तरफ से हल्द्वानी और ऋषिकेश में 500-500 बेड के अस्पताल बनाने का काम तेजी से शुरू हो गया है. राजनाथ सिंह से बातचीत के बाद डीआरडीओ इन अस्पतालों को बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहा है. बता दें कि साइट पर काम इतनी तेजी से हो रहा है कि 2 दिन के अंदर ही अस्पताल की इमारत बनती हुई दिखाई दे रही है.

बीते दिनों प्रभारी स्वास्थ्य सचिव पंकज पांडे ने भी इस बात की जानकारी दी थी कि जल्द से जल्द उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं में डीआरडीओ बड़े अस्पताल बनाने जा रहा है. डीआरडीओ द्वारा हल्द्वानी के सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज और आईडीपीएल ऋषिकेश में 500-500 बेड के दो कोविड अस्पतालों के निर्माण के लिए सीएम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया है.

ये भी पढ़ें:विधायक निधि से कोविड केयर सेंटर में तैयार हो रहे 30 ICU बेड

अब तक उत्तराखंड में सुशीला तिवारी और देहरादून में दून अस्पताल अधिक मरीजों को एडमिट कर रहा था. दोनों ही जगहों पर 500-500 बेड के अस्पताल बनाए जाने के बाद गढ़वाल और कुमाऊं के लोगों को भी काफी हद तक राहत मिलेगी. लेकिन सवाल यह है कि अस्पताल बनाने से ही सब कुछ नहीं होगा. जबतक राज्य में डॉक्टर, नर्सों और ऑक्सीजन की कमी को दूर नहीं किया जाएगा. ऐसे में राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के लिए यह चुनौती होगा कि अस्पताल को सुचारू रूप से कैसे चलाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details