ऋषिकेशःउत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण और उसकी रोकथाम के लिए केंद्र सरकार के आदेश पर ऋषिकेश के आईडीपीएल प्रांगण में आकस्मिक अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 500 बेड के कोविड अस्पताल के निर्माण का युद्व स्तर पर कार्य शुरू हो गया है.
ऋषिकेश के आईडीपीएल ग्राउंड में बनेगा 500 बेड का कोविड अस्पताल - ऋषिकेश में बनेगा 500 बेड का कोविड अस्पताल
ऋषिकेश के आईडीपीएल ग्राउंड में 500 बेड का कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है. अस्पताल के निर्माण का जिम्मा डीआरडीओ को सौंपा गया है.
ये भी पढ़ेंः डीजी हेल्थ का बड़ा आदेश, रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी मिलेगा कोरोना का उपचार
डीआरडीओ को 25 दिन के भीतर अस्पताल के निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है. सोमवार की दोपहर नगर निगम महापौर अनिता ममगाईं ने अस्पताल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के निर्माण का जिम्मा संभाल रहे डीआरडीओ के सूबेदार मेजर सुभाष को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उनके द्वारा बिजली, पानी की आ रही दिक्कतों पर तत्काल संबंधित अधिकारियों को महापौर ने मौके पर तलब किया.