उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेश में पहले चरण में खुलेंगे 50 वेलनेस सेंटर, सेंटर पर महिलाओं को दी जाएगी वरीयता - आयुर्वेद विभाग

प्रदेश में वेलनेस सेंटर खोले जाने को लेकर कवायद तेज कर दी गई है. आयुर्वेद विभाग ने शासन को वेलनेस सेंटर के लिए प्रस्ताव भेज दिया है. पहले चरण में 50 वेलनेस सेंटर खोले जाने का खाका तैयार कर लिया गया है.

पहले चरण में खुलेंगे 50 वैलनेस सेंटर.

By

Published : Oct 17, 2019, 1:07 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में 100 से अधिक वेलनेस सेंटर खोले जाने की कवायद तेज हो गई है. आयुर्वेद विभाग की ओर से वेलनेस सेंटर खोले जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है.
बता दें कि वेलनेस सेंटर में फिलहाल पहले चरण के तहत 50 सेंटर खोलने के लिए खाका तैयार किया गया है. इंवेस्टर समिट के दौरान प्रदेश में कई वेलनेस सेंटर खोले जाने को लेकर करार किया गया था. हालांकि, भारत सरकार भी देशभर में हजारों वैलनेस सेंटर खोले जाने के लिए प्रयासरत है.

पहले चरण में खुलेंगे 50 वेलनेस सेंटर.

इसी कड़ी में प्रदेश से भी वेलनेस सेंटर खोलने के लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं. जानकारी के अनुसार शासन जल्द ही आयुर्वेद विभाग के प्रस्ताव के आधार पर भारत सरकार को प्रस्ताव भेजेगा. वहीं वेलनेस सेंटर खुलने से लोगों को पंचकर्म, योग, नेचुरोपैथी समेत आयुर्वेद से जुड़ी चिकित्सा पद्धति का फायदा मिल सकेगा.

यह भी पढ़ें:जमीनी विवाद में बीएसपी नेता ने गार्डन संचालक पर करवाया जानलेवा हमला, मास्टरमाइंड की तलाश

पंचकर्म और वेलनेस सेंटर पर विभागीय मंत्री ने महिलाओं को वरीयता देने की बात कही है. आयुष मंत्री हरक सिंह रावत ने बताया कि पंचकर्म वेलनेस सेंटर में पुरुषों के साथ महिलाओं को भी तैनात किया जाएगा. वेलनेस सेंटर के लिए चिकित्सकों, फार्म सिस्टम और पंच कर्म सहायकों की नियुक्ति फिलहाल की जा रही है. साथ ही हाईटेक मशीनों को भी सेंटर में उपलब्ध करवाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details