चकराताःउत्तराखंड के पर्यटन स्थलों पर न्यू ईयर के जश्न की तैयारियां (Preparation for New Year celebration) जोरों से चल रही हैं. मसूरी, नैनीताल, जोशीमठ, औली में होटल कारोबारियों ने पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर ली है. लेकिन देहरादून के पर्यटन स्थल चकराता के होटल कारोबारी मायूस (Chakrata hotel business disappointed) नजर आ रहे हैं. क्योंकि कोरोना के कारण इस साल भी न्यू ईयर पर इलाके में पर्यटकों की संख्या कम रहने वाली है. इससे होटल कारोबारियों के साथ ही पर्यटन से जुड़े लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी.
दरअसल इस साल भी न्यू ईयर के लिए चकराता के 50 प्रतिशत ही होटल बुक हो पाए हैं. हमेशा क्रिसमस पर पर्यटकों से गुलजार रहने वाले चकराता में इस बार कोरोना के फिर आने से पर्यटकों की संख्या कम दिखाई दी. यही डर अब होटल कारोबारियों को न्यू ईयर पर सता रहा है. उनके इस डर को होटल की 50 प्रतिशत बुकिंग पुख्ता भी कर रही है. इसके अलावा इस बार बर्फबारी भी नहीं हुई है. इससे पहले दिसंबर के मध्य में बर्फबारी होने लगती थी.
ये भी पढ़ेंःमसूरी में दिखी क्रिसमस की धूम, जश्न में डूबे टूरिस्ट