देहरादून: कोरोना संकट के बीच उत्तराखंड के लिए राहत भरी खबर आई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को राज्य में कोई भी कोरोना का नया मरीज नहीं पाया गया. उत्तराखंड में 46 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. जिनमें 23 लोग स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 23 अन्य पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. प्रदेश में देहरादून से 24, हरिद्वार से 7, उधम सिंह नगर से 4, अल्मोड़ा से 1, पौड़ी से 1 और नैनीताल से 9 मामले सामने आए थे. आज कुल 214 लोगों मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत के मुताबिक पौड़ी जिले में बीते 28 दिनों में कोरोना को कोई मरीज सामने नहीं आया है. ऐसे में सरकार ने पौड़ी जिले को ग्रीन जोन घोषित करता है. तीन लैबों से आज 214 सैंपल की रिपोर्ट आई है, जो नेगेटिव है. कल तक 19 पॉजिटिव केस थे. उन मरीजों की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 23 हो गई है.