उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'रक्षक प्लस योजना' बीमा पॉलिसी के तहत ओपी विजय चौहान की पत्नी को 50 लाख की चेक - देहरादून लेटेस्ट हिंदी न्यूज

पीएनबी के जोनल मैनेजर संजय कांडपाल और DGP अशोक कुमार ने PNB 'रक्षक प्लस योजना' बीमा पॉलिसी के तहत ओपी विजय चौहान की आश्रित पत्नी ममता चौहान को 50 लाख रुपए की चेक प्रदान की है. ओपी विजय चौहान की बीते दिनों देहरादून में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Jun 28, 2022, 5:55 PM IST

देहरादून:बीते दिनों देहरादून में एक सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले पुलिस जवान की पत्नी को PNB 'रक्षक प्लस योजना' बीमा पॉलिसी के तहत 50 लाख रुपए की मुआवजा धनराशि मंगलवार पुलिस मुख्यालय में प्रदान की गई. देहरादून में तैनात ओपी विजय चौहान की आश्रित पत्नी ममता चौहान को पुलिस कल्याणकारी योजना के अंतर्गत यह धनराशि मुआवजा स्वरूप पीएनबी के जोनल मैनेजर संजय कांडपाल और DGP अशोक कुमार द्वारा दी गई.

बता दें, साल 2019 से पुलिस सैलरी पैकज योजना के अन्तर्गत रक्षक प्लस पॉलिसी के तहत अब तक कुल 24 पुलिसकर्मियों के आश्रितों को बीमा कवर की राशि प्रदान की जा चुकी हैं. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय के मुताबिक साल 2019 में राज्य पुलिस कर्मियों के लिए एक बड़े कल्याणकारी कदम के रूप में उत्तराखंड पुलिस और पंजाब नेशनल बैंक के बीच पुलिस सैलरी पैकज के लिए समझौता (एमओयू) किया गया था.

बिना प्रीमियम के बीमा कवर राशि को दोगना कराया: जिन पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का वेतन पंजाब नेशनल बैंक में निकासी हो रहा है. उनको 'रक्षक प्लस योजना' के तहत बिना प्रीमियम जमा किए दुर्घटना आदि में मृत्यु होने पर 30 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर दिया जा रहा था. हालांकि, 2021 में इस एमओयू का नवीनीकरण कर इस बीमा कवर को बढ़ाकर 50 लाख रूपए कर दिया गया था. ऐसे में इस योजना के तहत 2019 से अब तक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 15 पुलिसकर्मियों के आश्रितों को बीमा कवर की राशि प्रदान की जा चुकी हैं.
पढ़ें-IAS रामविलास यादव की पत्नी और बेटे-बेटी को विजिलेंस का समन, आय से अधिक संपत्ति का है मामला

मृतक आश्रित के कल्याण के लिए SBI से भी MOU: DGP अशोक कुमार के अनुसार पुलिस सैलरी पैकज के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ भी काल 2018 में समझौता (एमओयू) किया गया था. इस योजना में भी बिना प्रीमियम जमा किए दुर्घटना आदि में मृत्यु होने पर वाले पुलिकर्मियों के आश्रितों को 25 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कवर दिया जा रहा था. यहां भी साल 2021 में SBI से एमओयू का नवीनीकरण कर इस बीमा कवर को बढ़ाकर 50 लाख रुपए कर दिया गया है. इस योजना के साल 2018 से अबतक 9 पुलिसकर्मियों के आश्रितों को बीमा कवर की राशि प्रदान की जा चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details