उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा मार्गों पर लगाए जाएंगे 50 हेल्थ एटीएम, सीएम धामी ने किया लोकापर्ण - 50 Health ATMs on Chardham Yatra routes

चारधाम यात्रा मार्गों पर 50 हेल्थ एटीएम लगाये जाएंगे. ये हेल्थ एटीएम एचपीई कंपनी द्वारा लगाये जाएंगे. आज सीएम धामी ने इन हेल्थ एटीएम का लोकापर्ण किया. इस दौरान सीएम धामी ने एक बार फिर से चारधाम यात्रा में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने की बात कही.

Etv Bharat
चारधाम यात्रा मार्गों पर लगाए जाएंगे 50 हेल्थ एटीएम

By

Published : Apr 24, 2023, 5:40 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर किए जाने की कवायद में सरकार जुटी हुई है. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को अच्छे स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने को लेकर अधिकारियों को तमाम दिशा निर्देश दिये हैं. इसी क्रम में सीएम धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में एचपीई कंपनी के सीएसआर के तहत दिए गए 50 हेल्थ एटीएम का लोकार्पण किया, जो चारधाम यात्रा मार्गों में लगाए जायेंगे.

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग और एचपीई के मध्य मानसरोवर यात्रा के लिए कुमांऊ क्षेत्र में 25 हेल्थ एटीएम स्थापित करने के लिए भी एमओयू साइन किया गया. सीएम धामी ने कहा यात्रा मार्गो और दूरदराज क्षेत्रों में लगाए जा रहे हेल्थ एटीएम, यात्रियों और स्थानीय जनता के लिए काफी लाभकारी साबित हो रही हैं, क्योंकि, हेल्थ एटीएम तकनीक से लोगों को न सिर्फ सुलभ एवं सस्ती प्राथमिक और निवारक स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं, बल्कि चिकित्सा पेशे में सबसे महत्वपूर्ण विकासों में से एक है.

पढ़ें-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर लटके हैं बोल्डर, महज़ तीन दिन बाद शुरू होनी है यात्रा

साथ ही सीएम ने कहा हेल्थ एटीएम के जरिए शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के बीच की खाई को पाटा जा रहा है. हेल्थ एटीएम लोकार्पण के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा हाल ही में राज्य के तमाम जगहों पर स्थापित किए गए हेल्थ एटीएम के माध्यम से अब तक 1700 से ज्यादा लोग स्वास्थ्य परीक्षण करा चुके हैं. सीएम ने निर्देश देते हुए कहा यात्रा मार्गों पर स्थापित किए गए हेल्थ एटीएम का प्रॉपर संचालन और देखभाल की भी आवश्यकता है.

पढ़ें-बदरी केदार मंदिर समिति की जमीनों पर अवैध कब्जा, 188 लोगों को भेजा गया नोटिस


स्वास्थ्य विभाग ने चारधाम यात्रियों के लिए जो हेल्थ गाइडलाइन जारी की है, उसका पालन आवश्यक है. इसके साथ ही तीर्थयात्री मौसम की जानकारी भी रखें. साथ ही उसके अनुसार ही अपनी यात्रा को आगे बढ़ायें. यही नहीं, हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज ने चार धाम तीर्थ स्थलों पर आसान और सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध करवाने के मद्देनजर से 50 क्लाउड सक्षम हेल्थ कियोस्क स्थापित किए हैं. ये हेल्थ एटीएम, उत्तराखंड राज्य में तीर्थयात्रियों को उनकी चारधाम यात्रा के दौरान टेलीमेडिसिन सेवाएं दिए जाने के लिए वन स्टॉप डिजिटल टच प्वाइंट एकीकृत मशीनें होंगी.

पढ़ें-नाबालिग लड़की से रेप और अपहरण मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, एक पहले ही जा चुका जेल

ये क्लाउड सक्षम हेल्थ कियोस्क तमाम स्थानों पर स्थापित किए गए हैं, जहां तीर्थयात्रियों को केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के चार हिमालयी तीर्थस्थलों की तीर्थ यात्रा के दौरान आमतौर पर विश्राम लेते हैं. इन स्वास्थ्य कियोस्क का मुख्य उद्देश्य देश विदेश के तमाम क्षेत्रों से आए तीर्थयात्रियों और जनता की यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवा को उन तक पहुंच को आसान बनाना है. हेल्थ क्योस्क एक टच स्क्रीन हार्डवेयर है. जिसे स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के प्रबंधन के लिए डिजाइन किया गया है. यही नहीं, इसमें इंटरनेट से जुड़े वेब ब्राउजर के जरिए 24×7 अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य जानकारी ले सकते हैं. इस मशीन के जरिए मात्र पंद्रह मिनट में मरीज की ऊंचाई, वजन, शरीर का तापमान, रक्त ग्लूकोज, रक्तचाप, इनवेसिव, गैर-आक्रामक रक्त परीक्षण, हृदय जांच और ऑक्सीजन समेत 70 से अधिक ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट मिल जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details