उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सावधान! उत्तराखंड में फिर पैर पसार रहा कोरोना, पांच दिनों में 50 की मौत - कोरोना ने लोगों की चिंता बढ़ाई

उत्तराखंड में कोरोना से मौत के आंकड़े जिस तेजी के साथ बढ़ रहे हैं, उससे अब आम लोगों में भी कोरोना का डर बढ़ना तय हो गया है. चौंकाने वाली बात यह है कि दिसंबर महीने के 5 दिनों में ही अब 50 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.

corona
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 5, 2020, 10:23 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस से बचाव के लिए राज्य सरकार की तरफ से तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. जिसके लिए बाजार बंदी के आदेश के साथ ही कुछ सख्ती भी बरती गई है. त्योहारी सीजन होने के चलते जिला प्रशासन स्तर पर भी अलग से नियम फॉलो कराने की कोशिश की जा रही है. बावजूद इसके उत्तराखंड में दिसंबर का महीना शुरू होते ही कोरोना संक्रमितों और उनकी मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. इसकी तस्दीक आंकड़े कर रहे हैं.

प्रदेश में पिछले 5 दिनों में ही 50 लोगों की मौत हो चुकी है. दिसंबर महीना शुरू होते ही हर रोज जिस तेजी से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. उससे साफ है कि कोविड-19 को लेकर दिसंबर का महीना खासा परेशानी भरा होने जा रहा है. दिसंबर में 1 तारीख को ही 7 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी, 2 दिसंबर को 13 कोरोना के मरीजों की मौत हुई, 3 दिसंबर को 12 कोरोना के मरीज मरे, तो 4 दिसंबर को 10 कोरोना के मरीजों की मौत हुई.

उत्तराखंड में फिर पैर पसार रहा कोरोना.

पढ़ें-शनिवार को मिले 680 नए संक्रमित, पिछले 24 घंटे में आठ लोगों ने तोड़ा दम

उधर, आजा 5 सितंबर को आठ कोरोना के मरीजों की मौत हुई है. इस तरह 5 दिनों में ही प्रदेश में 50 कोरोना मरीज काल के गाल में समा गए हैं. चिंता की बात यह है कि अब नए आंकड़ों में भी बढ़ोतरी दिखने लगी है. अकेले देहरादून जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 22 हज़ार के पार पहुंच गई है. ऐसे में देहरादून में बढ़ते कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और ज़िला प्रशासन के द्वारा तमाम कोशिशें भी की जा रही हैं.

देहरादून के सभी बॉर्डरों पर बाहरी राज्य से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही ज़िले में अलग-अलग दिनों में साप्ताहिक बंदी भी सख़्ती के साथ लागू की गई है. देहरादून ज़िलाधिकारी का मानना है की पहले की अपेक्षा अभी स्थिति कुछ ठीक हुई है, संक्रमण को रोकने के लिए बॉर्डरों पर सैंपलिंग बढ़ाई गई है. साथ ही कोरोना को लेकर लोगों को सतर्क रहने की ज़रूरत है.

पढ़ें-गर्भवती महिलाओं की सेहत से हो रहा खिलवाड़, पुष्टाहार में मिले कीड़े

जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कोविड की स्थिति कंट्रोल में है और अस्पताल के साथ आईसीयू में बेड भी खाली हैं. इस समय हमारा पूरा फोकस है कि केस मैनेजमेंट है उसको देखा जाए और उसपर हम डॉक्टरों से बात करके की कोई ऐसा केस है, जिसमें मृत्यु हुई है. उसकी डेथ ऑडिट करके जानकारी दें.

शनिवार को मसूरी में मिले 17 केस

पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है. जिससे लोगों में भय का माहौल व्याप्त है. शनिवार को स्वास्थ विभाग द्वारा किए गए 209 कोरोना टेस्ट में से 17 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिससे मसूरी में हड़कंप मच गया है.

मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार पुलिस द्वारा लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है. वहीं, पुलिस द्वारा गांधी गिरी अपनाकर लोगों को कोरोना से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जा रहा है उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details