उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में गंगा की तेज धारा में बही 5 साल की मासूम, सर्च ऑपरेशन जारी - 5 year old girl drowned in Ganga

दिल्ली का एक परिवार गंगा स्थान के लिए ऋषिकेश के वेदांत घाट पहुंचा था. परिवार के साथ 5 साल की बच्ची भी थी. बच्ची का पैर फिसलने के कारण वह गंगा की तेज धारा में बह गई. सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम का सर्च अभियान जारी है. बच्ची का अभी तक कुछ पता नहीं चला है.

rishikesh
ऋषिकेश

By

Published : Jun 5, 2022, 10:03 AM IST

ऋषिकेश:तीर्थ नगरी ऋषिकेश के वेदांत घाट पर परिजनों के साथ पहुंची 5 वर्षीय मासूम बच्ची गंगा में डूब गई. इस घटना के बाद आसपास अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय पुलिस ने बच्ची के डूबने की सूचना एसडीआरएफ को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है.

बता दें, दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया एक परिवार गंगा स्नान करने के लिए शीशम झाड़ी स्थित वेदांत घाट पर पंहुचा था, जहां पर उनके साथ आई एक 5 वर्ष की मासूम बच्ची का अचानक पैर फिसल गया, जिससे वह गंगा की तेज धारा में बह गई. देखते ही देखते बच्ची आंखों से ओझल हो गई, बच्ची को गंगा में डूबते देख आसपास चीख-पुकार मच गई.
पढ़ें-कार चालक की लापरवाही से व्यक्ति की मौत, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई पुलिस के द्वारा एसडीआरएफ को बुलाया गया, जिसके बाद एसडीआरएफ ढलवाला की टीम द्वारा गंगा में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि अभी तक बच्ची का कुछ भी पता नहीं चल सका है. एसडीआरएफ टीम ने बताया कि यह परिवार दिल्ली के अशोक नगर से यहां पहुंचे थे. डूबी हुई बच्ची का नाम आशी और पिता का नाम अमरनाथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details