उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IPL मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाते बिहार के 5 छात्र गिरफ्तार, 70 लीटर अवैध शराब भी बरामद, शौक ने बनाया सट्टेबाज - शराब तस्कर

महंगे शौक ने बिहार के पांच छात्रों को सट्टेबाज और शराब तस्कर बना दिया. देहरादून पुलिस ने पांच छात्रों को आईपीएल में सट्टेबाजी करते गिरफ्तार किया है. इनके कमरे से हरियाणा और चंडीगढ़ मार्का की 70 बोतल अवैध शराब भी बरामद हुई है.

students of Bihar arrested
देहरादून अपराध समाचार

By

Published : Apr 25, 2023, 4:32 PM IST

देहरादून: आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा खेलते हुए 5 कॉलेज के छात्रों को देहरादून पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई है. सोमवार देर रात मुखबिर की सूचना पर थाना कैंट पुलिस ने पंडितवाड़ी क्षेत्र के सद्भावना कुंज के पास एक मकान पर छापेमारी की थी.

आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते बिहार के 5 छात्र गिरफ्तार: छापे में वहां पर कॉलेज के छात्रों के द्वारा आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 छात्रों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त होने वाले मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और 23 हजार रुपए नकद भी बरामद किए हैं. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि फिलहाल 5 छात्रों से पूछताछ की जा रही है. उनके द्वारा सप्लाई की जा रही शराब को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है.

छात्रों के कमरे से 70 बोतल शराब बरामद: गौरतलब है कि छापेमारी के दौरान छात्रों के कमरे से 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा व चंडीगढ़ मार्क की बरामद की गई है. गिरफ्तार हुए छात्रों में से 2 छात्र यूआईटी प्रेमनगर तथा 2 छात्र जेबीआईटी सहसपुर के बताए जा रहे हैं. एक युवक बेगुसराय से इनसे मिलने आया था. गिरफ्तार छात्रों के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा संबंधित शिक्षण संस्थानों को रिपोर्ट भेजी गयी है. जिनके खिलाफ सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों द्वारा निलंबन की कार्रवाई की जा रही है.

एसओजी के छापे में पकड़े गए छात्र: एसएसपी द्वारा जनपद में आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाने और तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है. इसी क्रम में कोतवाली कैंट द्वारा पुलिस टीम का गठन किया गया है. गठित पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि पंडितवाड़ी क्षेत्र में सद्भावना कुंज के पास एक मकान में कॉलेज के कुछ छात्रों द्वारा आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा है. सूचना पाकर कोतवाली कैंट और एसओजी देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा घर पर दबिश दी गयी. मौके पर पुलिस टीम को 05 आरोपी आदित्य अमन, प्रणव कुमार, आमिर कुमार, सत्यम और हर्ष कुमार आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए मिले.

7 मोबाइल और 14 एटीएम कार्ड बरामद: इनके पास से ऑनलाइन सट्टे में प्रयोग किये जा रहे 07 मोबाइल फोन, 14 एटीएम कार्ड, रजिस्टर, 23,000 रुपए बरामद किये गये. मकान की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को आरोपियों के पास से 70 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा और चंडीगढ़ मार्का भी बरामद हुयी. इस पर सभी 05 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार करते हुए बरामद सामान को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया.

एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया की गिरफ्तार आरोपियों में से 02 यूआईटी प्रेमनगर और 02 जेबीआईटी सहसपुर के छात्र हैं. आरोपियों के खिलाफ थाना कैंट में जुआ अधिनियम तथा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
ये भी पढ़ें: जरा बचके! युवाओं को अपराध की तरफ धकेल रही IPL सट्टेबाजी, कई परिवार हुए बर्बाद

ये हैं सट्टेबाजी और अवैध शराब में पकड़े गए छात्र
1- 23 वर्षीय आदित्य अमन (यूआईटी प्रेमनगर– एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र)
2- 20 वर्षीय प्रणव कुमार (जेबीआईटी सहसपुर में बीएससी का छात्र)
3- 20 वर्षीय आमिर कुमार (जेबीआईटी सहसपुर में बीएससी का छात्र)
4- 23 वर्षीय सत्यम (यूआईटी प्रेमनगर में एमएससी का छात्र)
5- 20 वर्षीय हर्ष कुमार जिला बेगूसराय, छात्र

महंगे शौक ने बनाया सट्टेबाज: पूछताछ में आरोपी आदित्य अमन द्वारा बताया गया कि वह सभी मूलरूप से बेगूसराय बिहार के रहने वाले हैं. देहरादून में रह कर अलग-अलग कॉलेजों से पढ़ाई कर रहे हैं. अपने महंगे शौक को पूरा करने के लिए हम लोग आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा खिलाते हैं. हरियाणा और चंडीगढ़ से सस्ते दामों में शराब लाकर कॉलेज के छात्रों को बेचते हैं, जिससे अच्छा मुनाफा हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details