उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश के चंबा में बड़ा सड़क हादसा, 5 यात्रियों की मौत - देहरादून हिंदी समाचार

chamba
चंबा बस हादसा

By

Published : Mar 10, 2020, 12:26 PM IST

Updated : Mar 10, 2020, 1:19 PM IST

11:59 March 10

सड़क हादसे में 35 यात्रियों के घायल होने की खबर.

चंबा (हिमाचल प्रदेश): आज सुबह चंबा में HRTC की बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 35 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक ये हादसा हिमाचल प्रदेश के चंबा के कांदू के पास हुआ है. 

जानकारी के मुताबिक HRTC की बस चंडीगढ़ से चंबा की तरफ जा रही थी. इस बस में करीब 34 यात्री सवार थे. तभी ये बस रास्ते में अनियंत्रित हो कर खाईं में जा गिरी. इस घटना के बाद 3 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि 2 लोगों की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है.

ये भी पढ़ें: पत्नी को नहीं ले गया मायके तो विवाहिता ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

वहीं, इस हादसे में 35 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिनका उपचार चंबा मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस हादसे पर ट्वीट कर गहरा शोक जताया है. साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.  

Last Updated : Mar 10, 2020, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details