देहरादूनःउत्तराखंड पुलिस विभाग में पिछले दिनों पुलिस इंस्पेक्टर से प्रमोशन पाकर सर्कल ऑफिसर (सीओ) बने दो और अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार इन अफसरों को वर्तमान तैनाती से कार्यमुक्त करते हुए नई जिम्मेदारी के साथ नवीन तैनाती दी गई है. इतना ही नहीं 3 पुलिस उपाध्यक्षकों को भी तबादले के साथ नई तैनाती मिली है.
पढ़ेंःCORONA: उत्तराखंड में हजार के पार हुआ मरीजों का आंकड़ा, 7 की मौत
ये है ट्रांसफर की लिस्टः
सुरेंद्र सिंह सामंत, निरीक्षक जनपद देहरादून से सर्कल ऑफिसर सतर्कता मुख्यालय देहरादून.
रामादेवी, निरीक्षक अभिसूचना मुख्यालय से सर्कल ऑफिसर मंडलाधिकारी देहरादून.
अनिल कुमार शर्मा, उपाधीक्षक सतर्कता मुख्यालय से उपाधीक्षक एसडीआरएफ देहरादून.
चंद्र सिंह बिष्ट, उपाधीक्षक सतर्कता सेक्टर देहरादून से 46 वीं वाहिनी उपाधीक्षक पीएससी रुद्रपुर.
कमल सिंह पंवार, उपाधीक्षक उत्तरकाशी से एसडीआरएफ उपाधीक्षक.