उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AIIMS ऋषिकेश में 24 घंटे में मिले 5 नए कोरोना पॉजिटिव - ऋषिकेश लेटेस्ट न्यूज

एम्स ऋषिकेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 5 नए पॉजिटिव केस मिले हैं. सभी को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कराया गया है.

Rishikesh Latest News
ऋषिकेश कोरोना अपडेट

By

Published : Jul 16, 2020, 11:47 AM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. इनमें तीन स्थानीय व दो लोग हरिद्वार जिले के शामिल हैं.

एम्स ऋषिकेश के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि ऋषिकेश गली नंबर-8 गुमानीवाला में रहने वाले एक 30 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. ये व्यक्ति बीती 13 जुलाई को एम्स ओपीडी में आए थे, जहां चिकित्सकों ने उनका कोविड सैंपल लिया. उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.

दूसरा मरीज ऋषिकेश के ढाल का रहने वाला है. उसकी उम्र करीब 42 साल है. यह व्यक्ति भी 13 जुलाई को बुखार व खांसी की शिकायत लेकर एम्स ओपीडी में आया था. जहां इसका कोविड सैंपल लिया गया. उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति उसी दिन से सीमा डेंटल कॉलेज, ऋषिकेश में आइसोलेशन में है. इस व्यक्ति का एक अन्य कोविड पॉजिटिव व्यक्ति से कॉन्टेक्ट बताया गया है.

ये भी पढ़ें- SDRF ने ढूंढ निकाले त्रियुगीनारायण ट्रैक से लापता हुए ट्रैकर

वहीं, हरिद्वार के शांतिकुंज में रहने वाली एक 48 साल की महिला की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि महिला 13 जुलाई को एम्स ओपीडी में आई थी. जहां इनका कोविड सैंपल लिया गया था. यह महिला उसी दिन से होम क्वारंटाइन में थी. बीती देर शाम इनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस महिला के पति व पुत्र दोनों पहले ही कोरोना पॉजिटिव हैं.

चौथा मामला टिहरी जनपद में विस्थापित निर्मल ब्लॉक क्षेत्र का है. निर्मल ब्लॉक, वीरभद्र रोड निवासी एक 46 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीते सोमवार को एम्स ओपीडी में आया था, उसकी सैंपल रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. यह व्यक्ति बीती 12 जुलाई को कोविड पॉजिटिव पाए गए गुमानीवाला निवासी एक व्यक्ति के कॉन्टेक्ट में आया था.

कोरोना का पांचवां मामला हरिद्वार जिले के पुरुषोत्तम विहार, कनखल का है. बुखार से पीड़ित एक 56 साल की महिला का बीते सोमवार को एम्स में कोविड सैंपल लिया गया था. उसे कोविड आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कर दिया गया था. महिला की रिपोर्ट भी कोविड पॉजिटिव पाए जाने पर उसे आइसोलेशन से एम्स कोविड वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details