देहरादून: कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लॉकडाउन में अलग-अलग तरह के नियमों की अनदेखी के मामले भी अब सामने आ रहे हैं. ताजा मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के कोतवाली क्षेत्र राजपुर रोड का है, जहां शोरूम में प्रतिबंध के बावजूद एसी चलाने का मामला सामने आया. ऐसे में पुलिस ने अलग-अलग 5 शोरूम संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 5 मैनेजर्स को गिरफ्तार किया है.
लॉकडाउन में AC चलाने पर पुलिस ने लिया एक्शन, 5 शोरूम के मैनजर गिरफ्तार - देहरादून न्यूज़
प्रतिबन्ध के बावजूद शोरूम में एसी प्रयोग करने के आरोप में देहरादून पुलिस ने 5 शोरूम संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 5 मैनेजर्स को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को धारा चौकी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान राजपुर रोड स्थित 5 अलग-अलग शोरूम में एसी चलाने का पता लगा. ऐसे में पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 269 व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए 5 शोरूम मैनेजर को गिरफ्तार किया.
आरोपियों में निकिता बजीरा (मैनेजर एंड ग्लोबल देसी), हरिकुमार ( मैनेजर, लुइस फिलिप), आशीष (मैनेजर, US पोलो), आशीष ( मैनेजर, वैन हुसैन) और जितेंद्र ( मैनेजर, पीटर इंग्लैंड) शामिल हैं.
पढ़े:कोविड-19: पुलिस के फर्ज को बयां करता 'जज्बा' गीत, CM ने किया विमोचन, जुबिन ने दी है आवाज
कोरोना संक्रमण के चलते एसी पर प्रतिबंध
वैश्विक महामारी के रूप में दुनियाभर में फैल चुके जानलेवा कोरोना वायरस से बचाव को लेकर कई तरह के एहतियात जरूरी हैं. इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक, किसी भी ऑफिस, शोरूम या अन्य स्थानों पर एसी चलाना फिलहाल पूर्ण रूप प्रतिबंध है, ताकि कोरोना का संक्रमण न फैल सके.