उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैस सिलेंडर में रिसाव होने से लगी भीषण आग, पांच मजदूर झुलसे - Cylinder leakage

हिदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी खांड खाला के कमरे में अचानक आग लगने से 5 लोग आग की चपेट में आ गए. घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनका इलाज ऋषिकेश एम्स में चल रहा है.

गैस सिलेंडर में रिसाव होने से लगी भीषण आग

By

Published : Mar 2, 2019, 3:56 AM IST

नई टिहरी: हिदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी खांड खाला के एक कमरे में गैस सिलेंडर रिसाव के कारण भीषण आग लग गई. इस हादसे में पांच श्रमिक झुलस गए. घटनास्थल पर मौजूद लोगों द्वारा आनन-फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, पांचों घायल अपना काम पूरा कर कंपनी के दिए हुए कमरे में गए. जहां काफी देर से गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था. इस दौरान कमरे की लाईट खोलते ही अचानक आग लग गई द्वारा घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

कोतवाली प्रभारी चंदन सिंह चौहान ने बताया कि हिदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी खांडखाला में काम करने वाले कुंदन सिंह दयाल (48 साल) निवासी चोपड़ियाली चंबा, पुस्तक नाथ त्रिपाठी (29 साल) निवासी हरियाणा, राजन (22 साल) निवासी जौनपुर उत्तरप्रदेश, रिकू (22 साल) निवासी जौनपुर और शोले (23 साल) निवासी जौनपुर इस घटना कि चपेट में आए हैं. पांचों का ऋषिकेश एम्स इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details