उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी: गहरी खाई में गिरी कार, पांच की मौत, दो घायल - Tehri district

टिहरी जनपद के नैनबाग के समीप अगलाड़ पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. घटना में कार सवार 7 लोगों में से 5 की मौके पर मौत. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल घायल हो गए.

गहरी खाई में गिरी कार.

By

Published : Oct 15, 2019, 9:07 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:30 AM IST

मसूरी:नगर से करीब 40 किलोमीटर दूर टिहरी जनपद के नैनबाग के समीप अगलाड़ पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. घटना में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कैम्पटी पुलिस ने घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. मौके पर पहुंचे राहत और बचाव टीम हादसे में घायलों के उपचार में जुट गई है.

गहरी खाई में गिरी कार.

गौर हो कि देवभूमि में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सूबे में एक के बाद एक हादसे ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. वहीं मसूरी से करीब 40 किलोमीटर दूर टिहरी जनपद के नैनबाग के समीप अगलाड पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. सूचना मिलने के बाद कैम्पटी पुलिस मौके पर पहुंच गई है.वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे राहत और बचाव टीम हादसे में घायलों के उपचार में जुट गई है. बताया जा रहा है कि कार देहरादून से लाखा मण्डल की ओर जा रही थी.

हादसे में मृतक

  • बाबूराम गौड़ s/o बुद्धिराम.
  • दर्शनी देवी w/o बाबूराम.
  • हैप्पी गौड़ s/o बाबूराम.
  • रीना w/o तिलकराम.
  • शानू D/o तिलक राम.

हादसे में घायल

  • अंकुश गौड़ s/o महिमा नन्द गौड़.
  • बबीता w/o बिशम्बर दत्त.
Last Updated : Oct 16, 2019, 2:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details