मसूरी:नगर से करीब 40 किलोमीटर दूर टिहरी जनपद के नैनबाग के समीप अगलाड़ पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. घटना में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. कैम्पटी पुलिस ने घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. मौके पर पहुंचे राहत और बचाव टीम हादसे में घायलों के उपचार में जुट गई है.
गौर हो कि देवभूमि में हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सूबे में एक के बाद एक हादसे ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है. वहीं मसूरी से करीब 40 किलोमीटर दूर टिहरी जनपद के नैनबाग के समीप अगलाड पुल के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. सूचना मिलने के बाद कैम्पटी पुलिस मौके पर पहुंच गई है.वहीं सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे राहत और बचाव टीम हादसे में घायलों के उपचार में जुट गई है. बताया जा रहा है कि कार देहरादून से लाखा मण्डल की ओर जा रही थी.