मसूरी: नगर का उप जिला चिकित्सालय (सिविल अस्पताल) आधुनिक सुविधाओं से लैस होने जा रहा है. इसके बाद मसूरी सिविल अस्पताल में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होने लगेंगी. मसूरी आने वाले पर्यटकों के साथ आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. मसूरी के सिविल अस्पताल में प्रदेश सरकार ने 5 बेड का आईसीयू वार्ड बनाया है. इस रूम में पोर्टेबल एक्सरे मशीन,डायलिसिस और अल्ट्रासाउंड की हाईटेक मशीन भी उपलब्ध है.
इस आईसीयू वार्ड को संचालित करने के लिए 5 डॉक्टर, 5 वार्ड बॉय और 5 हेड नर्स के साथ तीन सफाई कर्मचारियों की भी आवश्यकता है. यह माना जा रहा है कि सरकार आईसीयू वार्ड को संचालित करने के लिए जल्द अस्पताल में स्टाफ की कमी को भी दूर करेगा. ऐसे में गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को देहरादून हायर सेंटर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. यतेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत,स्वास्थ सचिव एवं मसूरी विधायक गणेश जोशी लगातार मसूरी की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए प्रयास कर रहे हैं.