देहरादून:सभी क्षेत्रों की महिलाओं के लिए उद्यमिता, रोजगार शिक्षा और सशक्तिकरण में सहायता प्रदान करने के लिए भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिया गया है. साथ ही हर एक जिले में भाजपा कार्यालय पर एक 4ई केंद्र खोला जाएगा. जिसमें देश के सभी जिलों में दूरदराज में मौजूद प्रत्येक महिला तक स्वरोजगार, स्वावलंबन और सरकारी योजनाओं की जानकारी और उससे जुड़ने के लिए मदद पहुंचने पर केंद्रित होगा. ताकि उन्हें उनके अधिकारों को जानने, उनकी आकांक्षाओं और सपनों को पूरा करने में मदद मिल सके.
सोमवार को भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए विकल्पों और प्रस्तावों के बारे में जानकारी देते हुए महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री सुप्रीत कौर ने बताया कि महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में तय हुआ है कि देश के सभी जिलों में भाजपा अपने कार्यालयों पर 4ई केंद्र की स्थापना करेगी. यह 4ई केंद्र महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होंगे.
पढ़ें-प्रदेश के मैदानी जिलों में दिखा भारत बंद का व्यापक असर, ज्यादातर दुकानों के शटरडाउन