देहरादून: उत्तराखंड में पुलिसकर्मियों के लिए प्रमोशन से जुड़ी बड़ी खुशखबरी मंगलवार 28 मार्च को पुलिस मुख्यालय की तरफ से आई. प्रदेश के 495 कॉन्स्टेबल के प्रमोशन से जुड़ा आदेश पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी कर दिया गया. इस तरह नवरात्रों पर राज्य के सैकड़ों पुलिसकर्मियों को पुलिस मुख्यालय ने तोहफा दिया है.
उत्तराखंड में 495 कॉन्स्टेबल प्रमोट होकर बने हेड कॉन्स्टेबल, DGP ने दी बधाई - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज
उत्तराखंड पुलिस में लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे पुलिसकर्मियों के अच्छी खबर है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से 495 कॉन्स्टेबल को हेड कॉन्स्टेबल के रूप में प्रमोट किया गया है.
उत्तराखंड पुलिस में लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे पुलिसकर्मियों के अच्छी खबर है. क्योंकि आज उनका इंतजार खत्म हो गया है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से 495 कॉन्स्टेबल को हेड कॉन्स्टेबल के रूप में प्रमोट किया गया है. इसमें से 454 कॉन्स्टेबल अब हेड कॉन्स्टेबल बन गए हैं. वहीं 41 महिला कॉन्स्टेबल को हेड कॉन्स्टेबल के रूप में पदोन्नत किया गया है. उत्तराखंड पुलिस विभाग ने लंबे समय से प्रमोशन की प्रक्रिया चल रही थी.
पढ़ें-पुलिस महकमे में तबादलों को लेकर मिलेगी रियायत, इन चौकियों में तैनाती को किया जा रहा आसान
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पदोन्नति पाने वाले पुलिसकर्मियों को बधाई दी है. प्रमोशन पाने वाले पुलिसकर्मियों की पदोन्नति से जुड़ा आदेश भी जारी कर दिया गया है. बता दें कि पुलिस मुख्यालय की तरफ से करीब 511 पुलिसकर्मियों के प्रमोशन को लेकर प्रक्रिया काफी समय से अपनाई गई थी, जिसमें से 495 पुलिसकर्मियों के प्रमोशन किए गए हैं. उधर दूसरी तरफ पुलिसकर्मियों की नई नियुक्ति के बाद राज्य को बड़ी संख्या में कॉन्स्टेबल मिलने जा रहे हैं. इस तरह खाली पड़े पदों को भी भरा जा सकेगा.
पढ़ें-Uttarakhand Cyber Crime: साइबर अपराधियों से निपटने की तैयारी, पुलिसकर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग